
अब उन्हें बनारस की चिंता करनी चाहिए:

प्रतापगढ़। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर उमड़ी भारी भीड़ देखकर अखिलेश गदगद हो गए। उन्होंने भाजपा पर पांच करते हुए कहा कि जिन लोगों ने 400 पार का नारा दिया था आप उन्हें 400 हार दिखाई दे रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें बनारस की चिंता करनी चाहिए क्योंकि वह भी हारने जा रहे हैं।
अखिलेश यादव ने सरकार बदलने पर महिलाओं नौजवानों बेरोजगारों के लिए तमाम चुनावी वादे किए। अखिलेश यादव ने अग्नि वीर योजना को बंद करने पक्की नौकरी देने तथा राशन में आटा और मोबाइल में डाटा देने का भी वादा किया। प्रत्येक महीने महिलाओं के खाते में 8500 रुपए की मदद और किसने की कर्ज माफी का भी वादा किया। अखिलेश की सभी चुनावी घोषणाओं का उपस्थित भीड़ में जमकर स्वागत किया।
इससे पहले समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डॉक्टर एसपी पटेल ने सभी से समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की तथा मतदान के दौरान क्या एहतियात बरतना है उसे भी लोगों को बताया। एसपी पटेल ने उपस्थित भीड़ का अभिवादन किया और आभार जताया।
जनसभा का संचालन डॉक्टर आरके वर्मा ने किया इस अवसर पर पट्टी विधायक राम सिंह पटेल जिला अध्यक्ष गुलशन यादव, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नीरज त्रिपाठी एवं आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष दिनेश उपाध्याय तथा कम्युनिस्ट पार्टी के भी वरिष्ठ नेता के अलावा विश्वनाथगंज विधानसभा से प्रत्याशी रहे सौरभ सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधानसभा से चुनाव लड़ चुके संजय पांडे सहित तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
More Stories
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित:
मंत्री की दृढ़ इच्छा शक्ति से टूट गई शराब माफियाओं की कमर:
अदानी को अमेरिकी कोर्ट का वारंट: सरकार ने भी छोड़ा साथ: