
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन ट्रांसफर पोस्टिंग में बड़ी धांधली की खबरों के बीच समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने आबकारी समेत कई विभागों में पोस्टिंग में धनउगाही और वसूली तथा भ्रष्टाचार के मामले को उठाते हुए कहा है कि आबकारी विभाग में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर पोस्टिंग में धांधली हुई है।
लखनऊ में सरकारी विभागों में हुए तबादलों पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं. निबंधन विभाग में मामला सामने आने के बाद होम्योपैथी विभाग के आदेश रद्द हुए. बेसिक शिक्षा स्वास्थ्य और आयुष विभागों में तबादले नहीं हो सके जिससे सत्र शून्य हो गया.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने
ट्रांसफर पोस्टिंग में व्यापक भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीरो टॉलरेंस पर भी सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि ट्रांसफर पोस्टिंग में जिन्हें नहीं मिला हिस्सा वही सुन रहे हैं भ्रष्टाचार का किस्सा। अखिलेश यादव के इस तंज से सरकार को जवाब देते नहीं बन रहा है क्योंकि सरकार ने यह मानते हुए की ट्रांसफर पोस्टिंग में धांधली हुई है कई विभागों का तबादला शून्य कर दिया है। अभी आपकारी जैसे बड़े विभाग में ट्रांसफर पोस्टिंग की धांधली का मामला सुर्खियों में बना हुआ है।
More Stories
स्वामी करपात्री की जयंती पर विशेष: धर्म की जय हो: अधर्म का नाश हो का उद्घोष जिसने ले ली इंदिरा गांधी की सत्ता :
रेडिको खेतान की ट्रक में आबकारी विभाग की अलमारी और पत्रावली: यह रिश्ता क्या कहलाता है
आबकारी मुख्यालय पर खड़ी है बड़ी ट्रक: किसके आदेश पर ट्रक में लोड हो रहा है अलमारी और अभिलेख: