
वाराणसी। जिला सैनिक बंधू मीटिंग जिलाधिकारी वाराणसी के साथ सर्किट हाउस वाराणसी में ए डी एम सप्लाई की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण एवम पुनर्वास कार्यालय वाराणसी के सहयोग से संपन्न हुई। सभी लोगों के प्रार्थना पत्रों पर एडीएम सप्लाई ने सुनवाई किया और कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। पिछले महीने जिसने भी प्रार्थना पत्र दिया था उसका प्रोग्रेस बताया गया। उन्होंने उपस्थित सैनिक बन्धुओ को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी सम्मानित पूर्व सैनिक अपने प्राब्लम को अपने तक ही सीमित न रखे उसको सामने लाए उसका निराकरण जरूर होंगा । संस्था के एक सदस्य पूर्व सैनिक हवलदार दधिबल सिंह चौहान जो की एक इंटरनेशनल खिलाड़ी है को आईएसएम/ पूर्व सैनिक वेलफेयर सोसायटी वाराणसी की तरफ से 10,000 हजार रूपए का चेक प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया गया। बैठक में सलाह दी गई कि मौसम में परिवर्तन हो रहा है सभी अपने सेहत का ध्यान रखे। किसी को कोई प्राब्लम है तो डाक्टर को दिखाए। उन्होंने कहा कि मीटिंग के कुछ फोटोग्राफ्स सभी के अवलोकन के लिए लगे हैं। सुबेदार मेजर राजबली पाल, रिटायर्ड, अध्यक्ष पूर्व सैनिक वेलफेयर सोसायटी वाराणसी ने कल यानी 21 जून को योग दिवस पर सभी को आमंत्रित किया।
More Stories
लखनऊ में पकड़ी गई एक करोड़ की अवैध शराब:
नियम कानून की धज्जियां उड़ा रहे संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के निबन्धक:
गन्ना संस्थान में आबकारी विभाग के कैंप कार्यालय में बिना किसी आदेश के आबकारी विभाग के कई कार्यालय स्थानांतरित :