
मऊ। घोसी में चुनाव हारने के बाद दारा सिंह कैंप के लोग बेहद नाराज हैं। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें बूथ पर चुनाव हारने के बाद दारा सिंह समर्थकों ने गांव वालों से दारू और उन पर नगद बांटे गए पैसों की वसूली का दबाव बढ़ाया। वीडियो में गांव वालों को यह कहते हुए सुना जा सकता है की जो भी पैसा या दारू भेजी गई थी वह रखा हुआ है उसे लेकर जाइए।
दारा सिंह समर्थक गांव वालों से बांटे गए नगद रुपए वापस करने को कहा तो गांव वाले बहस करने लगे और बोले कि उन्हें कोई पैसा नहीं मिला है इसको लेकर काफी देर तक बहस चलती है। दारा सिंह के तथाकथित समर्थक गांव वालों पर पैसा वापस लौटने का दबाव बनाए हुए दिखाई पड़ते हैं।
अवध भूमि न्यूज़ इस वीडियो को लेकर किसी प्रकार का कोई दावा नहीं करता है। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है
More Stories
जो जितना भ्रष्ट कमिश्रर का उतना ही करीबी: वेब ग्रुप के वफादार सबसे भ्रष्ट ACE परशुराम दुबे को मिला डिप्टी शीरा उत्पादन का चार्ज:
मस्जिद और चर्च में भी जाना चाहिए: मोहन भागवत
प्रसेन राय का खेल शुरू: एसीपी और एसीआर सर्विस बुक में एंट्री के लिए इंस्पेक्टर से शुरू हुई मोटी वसूली: एडिशनल और कमिश्नर के संज्ञान में चल रहा खेल :