अध्यक्ष पद पर जय भीम सिंह और महामंत्री पद पर पंकज यादव निर्वाचित
लखनऊ- उत्तर प्रदेश एक्साइज कांस्टेबल संगठन का दिवार्षिक अधिवेशन चुनाव 15 सितंबर 2024 को गांधी भवन में हुआ संपन्न !अधिवेशन का प्रारंभ श्री अविनाश श्रीवास्तव संयुक्त मंत्री (राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ),विवेक कुमार संयुक्त मंत्री (राज्य कर्मचारी संयुक्त परिष ), विनीत कुमार सिंह प्रवक्ता विभाग बीटीसी संगठन ,अरुण सिंह चौहान अध्यक्ष लेखा संघ के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया निर्वाचन अधिकारी द्वारा चुनाव की प्रक्रिया नामांकन पत्र भरवा कर शुभारंभ किया गया जिसमें अध्यक्ष पत्र हेतु श्री जय भीम सिंह, श्री आशुतोष सिंह राठौर, श्री सत्येंद्र कुमार द्विवेदी, श्री अमजद खान, व महामंत्री पद हेतु श्री पंकज यादव व अशोक कुमार पाठक द्वारा अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया तत्पश्चात वोटिंग की कार्य वहीं चुनाव अधिकारी द्वारा प्रारंभ कराई गई चुनाव के समय कुल 1176 वोट डाले गए वोटिंग समाप्त होने के बाद मतों की गिनती कराई गई जिसमें अध्यक्ष व महामंत्री पद हेतु जो भी प्रत्याशी थे उनमें वोट निम्नवत हैं अध्यक्ष पद हेतु जय भीम सिंह 418, आशुतोष सिंह राठौर 319, अमजद खान 255, सत्येंद्र कुमार द्विवेदी 148, महामंत्री पद हेतु पंकज यादव 913, अशोक कुमार पाठक 236, मत प्राप्त किया
उत्तर प्रदेश एक्साइज संगठन की दिवार्षिक अधिवेशन में श्री पंकज यादव प्रांतीय महामंत्री व जय भीम सिंह अध्यक्ष पद विजई घोषित किए गए निर्वाचन अधिकारी द्वारा दोनों विजई प्रत्याशियों को शपथ दिलाई गई
निर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष श्री भीम सिंह जी एवं प्रांतीय महामंत्री श्री पंकज यादव जी को हार्दिक बधाई
उत्तर प्रदेश के कोने कोने से आए समस्त भाईयों बहनों का आभार। मैं संगठन के कार्यो में जहां जरूरत पड़ेगी वहां हमेशा खड़ा मिलेंगे।
More Stories
बहराइच में थाना अध्यक्ष की पिटाई:
अमेठी कांड का मुख्य आरोपी चंदन गिरफ्तार:
प्रभात चन्द्र डिप्टी कार्मिक मुख्यालय, स्कंद सिंह बने जॉइंट मुख्यालय :