लखनऊ। संजय भूसरेड्डी जिनका इस महीने की 31 तारीख को रिटायरमेंट है उनका एक और फर्जीवाड़ा सामने आ गया है। मिली जानकारी के मुताबिक विभाग ने निवेश मित्र पोर्टल पर 50,000 से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही थी और खूब वाहवाही लूटी थी। अब पता चला है कि निवेश मित्र पोर्टल पर जिन 50 से 60 हजार लोगों को रोजगार देने का दावा किया गया है वास्तव में वह सभी विभाग के लाइसेंसी दुकानदार हैं जो कई वर्षों व्यवसाय करते आ रहे हैं। विभाग ने उत्तर प्रदेश के लगभग 20000 लाइसेंसी दुकानदारों और उनके यहां कार्यरत 1 से 2 कर्मचारियों की कुल संख्या को नए रोजगार आंकड़े में जोड़ दिया और निवेश मित्र पोर्टल पर दावा किया के प्रमुख सचिव संजय संजय भूसरेड्डी के कुशल नेतृत्व में विभाग ने 50000 लोगों को रोजगार से जोड़ा है।
मिली जानकारी के मुताबिक निवेश मित्र पोर्टल स्थापित होने के बाद विभाग द्वारा सभी लाइसेंसी और अनुज्ञापी को निवेश मित्र पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए दबाव बनाया गया। निवेश मित्र पोर्टल पर लॉगइन करने वाले सभी लोग स्टार्टअप माने गए।
निवेश मित्र पोर्टल पर इस आंकड़े की अब खूब चर्चा हो रही है। लोगों का कहना है कि विभाग अपने आका का चेहरा चमकाने के लिए ना जाने कौन-कौन से हथकंडे अपना रहा है।
More Stories
69 हजार शिक्षकों पर इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की रोक:
ऑनलाइन लेनदेन पर अब जीएसटी 18%:
मेंटर पोर्टल फर्जी तो उसके आकड़े क्यों स्वीकार कर रहा आबकारी विभाग: