कहा लोकतंत्र में राजा ईवीएम मशीन से ही पैदा होते हैं
लखनऊ। अनुप्रिया पटेल के जी विवादास्पद बयान के चलते भारतीय जनता पार्टी को कई संसदीय सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था इस बयान को एक बार फिर अनुप्रिया पटेल ने दोहराया है। एक टीवी इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में राजा ईवीएम मशीन से ही पैदा होता है। इसमें हमने क्या गलत कहा है। माना जा रहा है कि अनुप्रिया पटेल राज रियासत के अस्तित्व को नकारकर देना चाह रही हैं। उनके इस बयान से एक बार फिर बवाल खड़ा हो सकता है।
इसके अलावा अनुप्रिया पटेल ने 69000 शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर योगी आदित्यनाथ पर भी हमला बोला है। लोकसभा चुनाव के बाद से ही अपनी खोई हुई जमीन को वापस पाने के लिए अनुप्रिया पटेल लगातार योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमलावर है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि यह सब केंद्रीय हाई कमान के इशारे पर किया जा रहा है जिससे कि योगी आदित्यनाथ की छवि पिछड़े दलित और आदिवासियों में नकारात्मक हो जाए।
More Stories
कई निरीक्षकों ने सामूहिक इस्तीफे की पेशकश की!
एसपी सिंह को धोखाधड़ी के मामले में कारण बताओं नोटिस:
ठेके पर रखे जाएंगे तहसीलदार, नायब तहसीलदार और लेखपाल: