बाबा घुइसरनाथ देश प्रदेश और क्षेत्र वासियों पर अपनी कृपा बनाए रखें: प्रमोद तिवारी
प्रतापगढ़। महाशिवरात्रि पर बाबा घुइसरनाथ धाम मे अटठाईसवें राष्ट्रीय एकता महोत्सव की प्रातः बेला में भजन व संकीर्तन की मनोहारी प्रस्तुतियों के बीच सदभावना सभा में राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी तथा विधायक एवं सूबे की कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने राष्ट्रीय एकता की मजबूती पर पुरजोर आहवान किया। सदभावना सभा का शुभारंभ प्रख्यात भजन गायक श्रीराम द्विवेदी संदीप के हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ की सुमुधर प्रस्तुतियों से हुआ। वहीं भजन गायिका रूही गुप्ता ने भी सुर व ताल का अनुपम समागम के बीच शिव आराधना के सुमधुर भजन से आडीटोरियम मे मौजूद हजारो हजार दर्शकों को भावविभोर कर दिया। यहां हुई विशाल सदभावना सभा को बतौर मुख्यअतिथि संबोधित करते हुये राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि हमारी राष्ट्रीय एकता की मजबूती चिरकाल से भारत की सुख शांति व वैभव को उज्ज्वल बनाती आ रही है। उन्होनें कहा कि नये भारत के निर्माण में इसे सर्वश्रेष्ठ बनाये रखने के लिए मेलजोल की भावना को हमें निरंतर मजबूती प्रदान करनी होगी। श्री तिवारी ने कहा कि बाबा घुइसरनाथ धाम से आज राष्ट्रीय एकता महोत्सव का संदेश समूचे देश को एकता के सूत्र मे संगठित होने का मार्ग प्रशस्त करने की ओर है। उन्होनें कहा कि बाबा धाम का यह एकता महोत्सव क्षेत्र और प्रदेश तथा देश को अक्षुण सांस्कृतिक एकता के साथ तिरंगे के प्रति प्रतिबद्धता का मजबूत संदेश दिया करता है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के बाबा धाम के साथ रामपुर खास के बहुमुखी विकास में निरंतर सार्थक प्रयासों को विकास तथा अमन के वातावरण में बेहद मजबूत भूमिका भी ठहराया। अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि बाबा धाम से विकास तथा एकता व भाईचारे की हमारी त्रिवेणी संस्कृति को धार मिला करती है। उन्होनें अब तक हुए सत्ताईस वर्ष के लगातार एकता महोत्सव की उपलब्धियो का खाका खींचते हुये लोगों से क्षेत्र के मजबूत विकास की संरचना को सुदृढ़ करने और शांति तथा खुशहाली के लिए संकल्पबद्ध होने का भी आहवान किया। विधायक मोना ने बाबा धाम में करोड़ो की लागत से सई नदी पर रीवर फ्रन्ट तथा लालगंज ट्रामा सेंटर को क्रियाशील बनाने के लिए सरकार से करोड़ो की धनराशि अवमुक्त होने को इस महोत्सव में रामपुर खास के विकास के उत्सव की भी बडी सफलता कहा। विशिष्ट अतिथि प्रयागराज ट्रिपल आईटी की प्रो. डा. विजयश्री सोना रहीं। सभा का संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने किया। इस मौके पर ईओ पदमजा मिश्रा, बीडीओ अश्विनी सोनकर, प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, रामबोध शुक्ल, आशीष उपाध्याय, डा. अमिताभ शुक्ल, दृगपाल यादव, रामकृपाल पासी, भुवनेश्वर शुक्ल, पप्पू तिवारी, आशुतोष मिश्र, छोटेलाल सरोज, त्रिभु तिवारी, दिनेश मिश्र आदि रहे। आभार प्रदर्शन प्रधानाचार्य सुधाकर पाण्डेय ने किया। इसके बाद अपरान्ह बेला तक सांस्कृतिक रंगमंच से भजन व संकीर्तन तथा कठपुतली समेत लोक नृत्य व गीत संगीत की भी सजी महफिल का लोग लुफ्त उठाते रहे।
प्रमोद और मोना ने दी करोड़ो की सौगात:
बाबा घुइसरनाथ धाम मे विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करते प्रमोद तिवारी व साथ मे विधायक मोना
प्रतापगढ़। महाशिवरात्रि के पर्व पर बाबा घुइसरनाथ धाम मे अटठाईसवां राष्ट्रीय एकता महोत्सव विकास योजनाओं की भी चमक लिए दिखा। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना एवं राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने डा. विजयश्री सोना के साथ विभिन्न ग्रामीण विकास परियोजनाओं के तहत एकमुश्त एक सौ इक्यावन ग्रामीण विकास से जुडी करोड़ो की परियोजनाओं की सौगात सौंपी। करोडो की विकास योजनाओं की एक मुश्त सौगात पाकर बाबा धाम मे मौजूद जनसैलाब के चेहरे पर प्रसन्नता की लहर भी दौड़ पडी दिखी। विधायक आराधना मिश्रा मोना के प्रयास से बाबा धाम में सई तट पर रीवर फ्रन्ट के लिए दो करोड तैतीस लाख की धनराशि पर्यटन मंत्रालय से मंजूर होने की घोषणा पर जमकर तालियां बजी। वहीं विधायक मोना ने लालगंज ट्रामा सेण्टर के क्रियाशील कराए जाने के लिए भी धनराशि मुहैया होने की जानकारी दी तो लोगों की तालियां भी गूंज उठी दिखी। सांसद प्रमोद तिवारी एवं विधायक मोना ने कहा कि बाबा धाम मे अभी लगातार अन्य बड़ी योजनाएं भी संचालित होती रहेगीं। जिससे पर्यटन की दृष्टि से यह धाम सबसे सुविकसित जन-सुविधाओं का आदर्श धाम कहलायेगा।
गुलशन नाथ धाम में लोक कलाकारों का संगम: भजन कठपुतली नृत्य और गीत भजनों पर झूमे लोग:
कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार
प्रतापगढ़। बाबा घुइसरनाथ धाम मे महाशिवरात्रि की प्रातःकालीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी धाम मे मौजूद श्रद्धालुओं व दर्शकों के लिए मनभावन दिखी। सांस्कृतिक दल के भजन के सांस्कृतिक दल के साथ कठपुतली नृत्य व तिरंगी छटा में एकता गीत पर भावनृत्य को लोग अपलक निहारते दिखे। कलाकारों ने बाबा घुइसरनाथ की महिमा व देवाधिदेव महादेव की आराधना में जब सुरों को आगाज दिया तो कला व संस्कृति की सई तट पर धारा भी प्रफुल्लित हो उठी। गीत व संगीत को लेकर यादगार कार्यक्रम देने आयी भजन गायिका रूही गुप्ता ने सुबह सुबह लें शिव का नाम तथा ए गणेश के पापा… के साथ शिव पार्वती आराधना के सुमधुर भजन से लोगों का बडा समर्थन हासिल किया। वहीं श्रीराम द्विवेदी संदीप ने हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ.. तथा छाप तिलक सब छीनी रे.. और चिट्ठी आई है, वतन से चिटठी आई है.. की मनमोहक प्रस्तुति देकर बाबा की नगरी में श्रद्धालुओं को शिव के जयघोष व राष्ट्रीयता के उमंग में रोमांचित कर दिया। कठपुतली नृत्य का भी सराहनीय मंचन देख श्रद्धालुओं खासकर महिला श्रद्धालुओं को खासा मगन देखा गया। एकता से जुडे गायन पर भी अतिथि दीर्घा से भी कलाकारों का उत्साहवर्धन हुआ दिखा। क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी की मौजूदगी मे कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को सम्मानित कर हौसला आफजाई की गयी।
महाशिवरात्रि पर बाबा घुइसरनाथ जी का दर्शन पूजन तथा यहां आयोजित सदभावना सभा मे शामिल होने आये राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी सुबह सबसे पहले अपनी विधायक पुत्री एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना तथा छोटी सुपुत्री डा. विजयश्री सोना के साथ बाबा का दर्शन करने पहुंचे। धाम मे श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना को देख प्रशासन भी सतर्क हो उठा। पुलिस अफसरो के कई बार अनुरोध के बावजूद सांसद प्रमोद तिवारी अपनी विधायक बेटी मोना के साथ आम श्रद्धालुओं की पंक्ति मे काफी देर तक दर्शन के लिए प्रतीक्षारत दिखे। प्रमोद तिवारी व मोना को भी अपने साथ दर्शन के लिए मौजूद देख श्रद्धालुओ मे मुस्कुराहट तैर उठी दिखी। युवा लाबी प्रमोद तिवारी तो महिलाएं विधायक मोना के साथ दर्शन की लाइन मे सेल्फी भी लेने मे उत्साहित दिखीं। इस बीच सांसद प्रमोद तिवारी व एमएलए मोना ने कुछ देर बाद मंदिर के गर्भगृह मे पहुंचकर बाबा के समक्ष मत्था टेका। प्रमोद व मोना ने यहां बाबा के साथ भगवान बेंकटेश्वर का भी वैदिक पूजन के साथ दर्शन कर लोक कल्याण की सुमंगल कामना की।
ग्रामीणों ने लिया मेले का आनंद
प्रतापगढ़। बाबा घुइसरनाथ धाम मे महाशिवरात्रि के मेले मे भी लोगो ने खरीददारी के साथ महोत्सव मे हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जमकर आनंद उठाया। वहीं मेले मे महिलाओं तथा बच्चों ने जलेबी तथा चाट का जायका लिया। सांस्कृतिक रंगमंच के पार्श्व छोर मे लगी विकास प्रदर्शनी मे भी बडी संख्या मे युवा तथा किसान शासन की कल्याणकारी योजनाओ को देखने व समझने मे उत्सुक दिखे। जिला प्रशासन के द्वारा लगाई गयी विकास प्रदर्शनी मे विभिन्न विभागो की ओर से जनता के बीच अपनी उपलब्धियो को रखा गया। वहीं सांस्कृतिक रंगमंच के नीचे लगाए गए स्वास्थ्य कैम्प मे भी चिकित्सा टीम मौजूद दिखी। प्रशासनिक कैम्प मे भी मेले की व्यवस्था की अफसर निगरानी करते दिखे। श्रद्धालुओं ने बाबा का दर्शन पूजन कर परिक्रमा भी किया और मंदिर के समीप हो रहे देर ऊँ नमः शिवाय के जाप में भी शामिल हुए। सई नदी के तट पर बने दोनों पैदल यात्री सेतु पर भी श्रद्धालुओं का आवागमन जारी दिखा। श्रद्धालुओं ने सई में संरक्षित मछलियों को दाना भी डाला। बाबा धाम में देर शाम तक जलचढ़ी की आस्था भी उमंग लिये रही। वहीं प्रातःबेला में अपने कार्यक्रमों को प्रस्तुती देने के बाद बाहर से कलाकारो ने भी बाबा के समक्ष मत्था टेका। क्षेत्रीय श्रद्धालुआंे के साथ पडोसी अमेठी, सुल्तानपुर, रायबरेली, कौशाम्बी, प्रयागराज तथा जिले के कोने कोने से आये श्रद्धालु बाबा की नगरी की सौन्दर्यता भी निहारते दिखे। श्रद्धालु अपने मोबाइल मे बाबा की नगरी के अदभुत नजारे को भी संजोने मे उत्सुक देखे गये। मुख्य मंदिर से लेकर गंगा सागर तथा सई नदी के खूबसूरत घाट श्रद्धालुओं के लिए मनमोहक हो उठा।
महाशिवरात्रि के पर्व पर बाबा घुइसरनाथ धाम मे सुबह की किरण फूटी तो मुख्य मंदिर के सामने शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। भोले नाथ के जयकारे के बीच जब भक्त भगवान घुइसरनाथ के दर्शन को आतुर हुए तो भक्तिमय नजारा अदभुत हो उठा। भीड़ के सैलाब को देख व्यवस्था मे लगे स्वयंसेवको के साथ पुलिस व पीएसी के जवानो की भी मशक्कत बढ़ गयी। वहीं श्रद्धालुओ के सुगम दर्शन को लेकर प्रशासन की भी धड़कन तब तक बढ़ी दिखी जब तक दोपहर बाद आस्था व विश्वास की बाबा धाम में उठी लहर कुछ थमी न। एसडीएम सौम्य मिश्र, तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह व सीओ रामसूरत सोनकर भी शिवभक्तों के महादेव के दर्शन पूजन को लेकर प्रशासनिक दीर्घा छोड धाम परिसर मे व्यवस्थाओं की नब्ज टटोलने लगे। लालगंज प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल तथा सांगीपुर प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह भी प्रबन्धो को लेकर भारी फोर्स के साथ कदमताल करते दिखे। मंदिर के प्रवेश द्वार पर श्रद्धालु महिलायें भी बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के लिए ¬ नमः शिवाय के जाप मे मगन दिखी। शिवभक्तों ने बाबा को प्रसन्न करने के लिए बेल पत्र व धतूरा, पुष्प आदि चढ़ाते हुये घुइसरनाथ बाबा के गगनभेदी जयघोष मे रमें दिखे। श्रद्धालुओं के दर्शन पूजन मे सुरक्षाबलों के साथ स्वयंसेवी संस्थाओ के कार्यकर्ताओं के द्वारा भी व्यवस्था सुगम बनाने मे कडी मशक्कत करते देखा गया। सई नदी मे पुलिस ने बैरीकेटिंग के साथ गोताखोरो की भी ऐहतियातन व्यवस्था भी कर रखी थी। वहीं लालगंज-सांगीपुर हाईवे पर श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए डभियार तथा देउम के पास बैरियर लगाकर भारी वाहनों को बाबा धाम मे प्रवेश करने से रोकने मे पसीना-पसीना हो रही थी। पूरे धाम मे पुलिस तथा पीएसी के साथ महिला पुलिस बिंग व पुलिस की खुफिया एजेंसी को हाई अलर्ट मे दिखी। बाबा घुइसरनाथ धाम मे विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करते प्रमोद तिवारी व साथ मे विधायक मोना
लालगंज प्रतापगढ़। महाशिवरात्रि के पर्व पर बाबा घुइसरनाथ धाम मे अटठाईसवां राष्ट्रीय एकता महोत्सव विकास योजनाओं की भी चमक लिए दिखा। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना एवं राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने डा. विजयश्री सोना के साथ विभिन्न ग्रामीण विकास परियोजनाओं के तहत एकमुश्त एक सौ इक्यावन ग्रामीण विकास से जुडी करोड़ो की परियोजनाओं की सौगात सौंपी। करोडो की विकास योजनाओं की एक मुश्त सौगात पाकर बाबा धाम मे मौजूद जनसैलाब के चेहरे पर प्रसन्नता की लहर भी दौड़ पडी दिखी। विधायक आराधना मिश्रा मोना के प्रयास से बाबा धाम में सई तट पर रीवर फ्रन्ट के लिए दो करोड तैतीस लाख की धनराशि पर्यटन मंत्रालय से मंजूर होने की घोषणा पर जमकर तालियां बजी। वहीं विधायक मोना ने लालगंज ट्रामा सेण्टर के क्रियाशील कराए जाने के लिए भी धनराशि मुहैया होने की जानकारी दी तो लोगों की तालियां भी गूंज उठी दिखी। सांसद प्रमोद तिवारी एवं विधायक मोना ने कहा कि बाबा धाम मे अभी लगातार अन्य बड़ी योजनाएं भी संचालित होती रहेगीं। जिससे पर्यटन की दृष्टि से यह धाम सबसे सुविकसित जन-सुविधाओं का आदर्श धाम कहलायेगा।
महाशिवरात्रि की प्रातःकालीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी धाम मे मौजूद श्रद्धालुओं व दर्शकों के लिए मनभावन दिखी। सांस्कृतिक दल के भजन के सांस्कृतिक दल के साथ कठपुतली नृत्य व तिरंगी छटा में एकता गीत पर भावनृत्य को लोग अपलक निहारते दिखे। कलाकारों ने बाबा घुइसरनाथ की महिमा व देवाधिदेव महादेव की आराधना में जब सुरों को आगाज दिया तो कला व संस्कृति की सई तट पर धारा भी प्रफुल्लित हो उठी। गीत व संगीत को लेकर यादगार कार्यक्रम देने आयी भजन गायिका रूही गुप्ता ने सुबह सुबह लें शिव का नाम तथा ए गणेश के पापा… के साथ शिव पार्वती आराधना के सुमधुर भजन से लोगों का बडा समर्थन हासिल किया। वहीं श्रीराम द्विवेदी संदीप ने हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ.. तथा छाप तिलक सब छीनी रे.. और चिट्ठी आई है, वतन से चिटठी आई है.. की मनमोहक प्रस्तुति देकर बाबा की नगरी में श्रद्धालुओं को शिव के जयघोष व राष्ट्रीयता के उमंग में रोमांचित कर दिया। कठपुतली नृत्य का भी सराहनीय मंचन देख श्रद्धालुओं खासकर महिला श्रद्धालुओं को खासा मगन देखा गया। एकता से जुडे गायन पर भी अतिथि दीर्घा से भी कलाकारों का उत्साहवर्धन हुआ दिखा। क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी की मौजूदगी मे कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को सम्मानित कर हौसला आफजाई की गयी।
महाशिवरात्रि पर बाबा घुइसरनाथ जी का दर्शन पूजन तथा यहां आयोजित सदभावना सभा मे शामिल होने आये राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी सुबह सबसे पहले अपनी विधायक पुत्री एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना तथा छोटी सुपुत्री डा. विजयश्री सोना के साथ बाबा का दर्शन करने पहुंचे। धाम मे श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना को देख प्रशासन भी सतर्क हो उठा। पुलिस अफसरो के कई बार अनुरोध के बावजूद सांसद प्रमोद तिवारी अपनी विधायक बेटी मोना के साथ आम श्रद्धालुओं की पंक्ति मे काफी देर तक दर्शन के लिए प्रतीक्षारत दिखे। प्रमोद तिवारी व मोना को भी अपने साथ दर्शन के लिए मौजूद देख श्रद्धालुओ मे मुस्कुराहट तैर उठी दिखी। युवा लाबी प्रमोद तिवारी तो महिलाएं विधायक मोना के साथ दर्शन की लाइन मे सेल्फी भी लेने मे उत्साहित दिखीं। इस बीच सांसद प्रमोद तिवारी व एमएलए मोना ने कुछ देर बाद मंदिर के गर्भगृह मे पहुंचकर बाबा के समक्ष मत्था टेका। प्रमोद व मोना ने यहां बाबा के साथ भगवान बेंकटेश्वर का भी वैदिक पूजन के साथ दर्शन कर लोक कल्याण की सुमंगल कामना की।
बाबा घुइसरनाथ धाम मे महाशिवरात्रि के मेले मे भी लोगो ने खरीददारी के साथ महोत्सव मे हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जमकर आनंद उठाया। वहीं मेले मे महिलाओं तथा बच्चों ने जलेबी तथा चाट का जायका लिया। सांस्कृतिक रंगमंच के पार्श्व छोर मे लगी विकास प्रदर्शनी मे भी बडी संख्या मे युवा तथा किसान शासन की कल्याणकारी योजनाओ को देखने व समझने मे उत्सुक दिखे। जिला प्रशासन के द्वारा लगाई गयी विकास प्रदर्शनी मे विभिन्न विभागो की ओर से जनता के बीच अपनी उपलब्धियो को रखा गया। वहीं सांस्कृतिक रंगमंच के नीचे लगाए गए स्वास्थ्य कैम्प मे भी चिकित्सा टीम मौजूद दिखी। प्रशासनिक कैम्प मे भी मेले की व्यवस्था की अफसर निगरानी करते दिखे। श्रद्धालुओं ने बाबा का दर्शन पूजन कर परिक्रमा भी किया और मंदिर के समीप हो रहे देर ऊँ नमः शिवाय के जाप में भी शामिल हुए। सई नदी के तट पर बने दोनों पैदल यात्री सेतु पर भी श्रद्धालुओं का आवागमन जारी दिखा। श्रद्धालुओं ने सई में संरक्षित मछलियों को दाना भी डाला। बाबा धाम में देर शाम तक जलचढ़ी की आस्था भी उमंग लिये रही। वहीं प्रातःबेला में अपने कार्यक्रमों को प्रस्तुती देने के बाद बाहर से कलाकारो ने भी बाबा के समक्ष मत्था टेका। क्षेत्रीय श्रद्धालुआंे के साथ पडोसी अमेठी, सुल्तानपुर, रायबरेली, कौशाम्बी, प्रयागराज तथा जिले के कोने कोने से आये श्रद्धालु बाबा की नगरी की सौन्दर्यता भी निहारते दिखे। श्रद्धालु अपने मोबाइल मे बाबा की नगरी के अदभुत नजारे को भी संजोने मे उत्सुक देखे गये। मुख्य मंदिर से लेकर गंगा सागर तथा सई नदी के खूबसूरत घाट श्रद्धालुओं के लिए मनमोहक हो उठा था।
महाशिवरात्रि के पर्व पर बाबा घुइसरनाथ धाम मे अटठाईसवां राष्ट्रीय एकता महोत्सव विकास योजनाओं की भी चमक लिए दिखा। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना एवं राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने डा. विजयश्री सोना के साथ विभिन्न ग्रामीण विकास परियोजनाओं के तहत एकमुश्त एक सौ इक्यावन ग्रामीण विकास से जुडी करोड़ो की परियोजनाओं की सौगात सौंपी। करोडो की विकास योजनाओं की एक मुश्त सौगात पाकर बाबा धाम मे मौजूद जनसैलाब के चेहरे पर प्रसन्नता की लहर भी दौड़ पडी दिखी। विधायक आराधना मिश्रा मोना के प्रयास से बाबा धाम में सई तट पर रीवर फ्रन्ट के लिए दो करोड तैतीस लाख की धनराशि पर्यटन मंत्रालय से मंजूर होने की घोषणा पर जमकर तालियां बजी। वहीं विधायक मोना ने लालगंज ट्रामा सेण्टर के क्रियाशील कराए जाने के लिए भी धनराशि मुहैया होने की जानकारी दी तो लोगों की तालियां भी गूंज उठी दिखी। सांसद प्रमोद तिवारी एवं विधायक मोना ने कहा कि बाबा धाम मे अभी लगातार अन्य बड़ी योजनाएं भी संचालित होती रहेगीं। जिससे पर्यटन की दृष्टि से यह धाम सबसे सुविकसित जन-सुविधाओं का आदर्श धाम कहलायेगा।
बाबा घुइसरनाथ धाम मे महाशिवरात्रि की प्रातःकालीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी धाम मे मौजूद श्रद्धालुओं व दर्शकों के लिए मनभावन दिखी। सांस्कृतिक दल के भजन के सांस्कृतिक दल के साथ कठपुतली नृत्य व तिरंगी छटा में एकता गीत पर भावनृत्य को लोग अपलक निहारते दिखे। कलाकारों ने बाबा घुइसरनाथ की महिमा व देवाधिदेव महादेव की आराधना में जब सुरों को आगाज दिया तो कला व संस्कृति की सई तट पर धारा भी प्रफुल्लित हो उठी। गीत व संगीत को लेकर यादगार कार्यक्रम देने आयी भजन गायिका रूही गुप्ता ने सुबह सुबह लें शिव का नाम तथा ए गणेश के पापा… के साथ शिव पार्वती आराधना के सुमधुर भजन से लोगों का बडा समर्थन हासिल किया। वहीं श्रीराम द्विवेदी संदीप ने हे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ.. तथा छाप तिलक सब छीनी रे.. और चिट्ठी आई है, वतन से चिटठी आई है.. की मनमोहक प्रस्तुति देकर बाबा की नगरी में श्रद्धालुओं को शिव के जयघोष व राष्ट्रीयता के उमंग में रोमांचित कर दिया। कठपुतली नृत्य का भी सराहनीय मंचन देख श्रद्धालुओं खासकर महिला श्रद्धालुओं को खासा मगन देखा गया। एकता से जुडे गायन पर भी अतिथि दीर्घा से भी कलाकारों का उत्साहवर्धन हुआ दिखा। क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी की मौजूदगी मे कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को सम्मानित कर हौसला आफजाई की गयी।
। महाशिवरात्रि पर बाबा घुइसरनाथ जी का दर्शन पूजन तथा यहां आयोजित सदभावना सभा मे शामिल होने आये राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी सुबह सबसे पहले अपनी विधायक पुत्री एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना तथा छोटी सुपुत्री डा. विजयश्री सोना के साथ बाबा का दर्शन करने पहुंचे। धाम मे श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना को देख प्रशासन भी सतर्क हो उठा। पुलिस अफसरो के कई बार अनुरोध के बावजूद सांसद प्रमोद तिवारी अपनी विधायक बेटी मोना के साथ आम श्रद्धालुओं की पंक्ति मे काफी देर तक दर्शन के लिए प्रतीक्षारत दिखे। प्रमोद तिवारी व मोना को भी अपने साथ दर्शन के लिए मौजूद देख श्रद्धालुओ मे मुस्कुराहट तैर उठी दिखी। युवा लाबी प्रमोद तिवारी तो महिलाएं विधायक मोना के साथ दर्शन की लाइन मे सेल्फी भी लेने मे उत्साहित दिखीं। इस बीच सांसद प्रमोद तिवारी व एमएलए मोना ने कुछ देर बाद मंदिर के गर्भगृह मे पहुंचकर बाबा के समक्ष मत्था टेका। प्रमोद व मोना ने यहां बाबा के साथ भगवान बेंकटेश्वर का भी वैदिक पूजन के साथ दर्शन कर लोक कल्याण की सुमंगल कामना की।
बाबा घुइसरनाथ धाम मे महाशिवरात्रि के मेले मे भी लोगो ने खरीददारी के साथ महोत्सव मे हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जमकर आनंद उठाया। वहीं मेले मे महिलाओं तथा बच्चों ने जलेबी तथा चाट का जायका लिया। सांस्कृतिक रंगमंच के पार्श्व छोर मे लगी विकास प्रदर्शनी मे भी बडी संख्या मे युवा तथा किसान शासन की कल्याणकारी योजनाओ को देखने व समझने मे उत्सुक दिखे। जिला प्रशासन के द्वारा लगाई गयी विकास प्रदर्शनी मे विभिन्न विभागो की ओर से जनता के बीच अपनी उपलब्धियो को रखा गया। वहीं सांस्कृतिक रंगमंच के नीचे लगाए गए स्वास्थ्य कैम्प मे भी चिकित्सा टीम मौजूद दिखी। प्रशासनिक कैम्प मे भी मेले की व्यवस्था की अफसर निगरानी करते दिखे। श्रद्धालुओं ने बाबा का दर्शन पूजन कर परिक्रमा भी किया और मंदिर के समीप हो रहे देर ऊँ नमः शिवाय के जाप में भी शामिल हुए। सई नदी के तट पर बने दोनों पैदल यात्री सेतु पर भी श्रद्धालुओं का आवागमन जारी दिखा। श्रद्धालुओं ने सई में संरक्षित मछलियों को दाना भी डाला। बाबा धाम में देर शाम तक जलचढ़ी की आस्था भी उमंग लिये रही। वहीं प्रातःबेला में अपने कार्यक्रमों को प्रस्तुती देने के बाद बाहर से कलाकारो ने भी बाबा के समक्ष मत्था टेका। क्षेत्रीय श्रद्धालुआंे के साथ पडोसी अमेठी, सुल्तानपुर, रायबरेली, कौशाम्बी, प्रयागराज तथा जिले के कोने कोने से आये श्रद्धालु बाबा की नगरी की सौन्दर्यता भी निहारते दिखे। श्रद्धालु अपने मोबाइल मे बाबा की नगरी के अदभुत नजारे को भी संजोने मे उत्सुक देखे गये। मुख्य मंदिर से लेकर गंगा सागर तथा सई नदी के खूबसूरत घाट श्रद्धालुओं के लिए मनमोहक हो उठा था।
More Stories
डीपीसी से पहले कई कर्मचारियों की एसीआर गायब, प्रभावित कर्मचारियों से वसूली में जुटे प्रसेन रॉय और राजकुमार
पुलिस का सनसनी खेज खुलासा :
योगी के लिए खतरे की घंटी: