अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

सावधान : पूरी दुनिया में आने वाली है मौत की सुनामी: कोरोना से भी 7 गुना खतरनाक वायरस भारत समेत पूरी दुनिया में देने वाला है दस्तक: करोड़ों लोगों के जान जाने की आशंका

नई दिल्ली । कोरोना से 7 गुना खतरनाक महामारी आने का अनुमान:5 करोड़ लोगों की मौत हो सकती है, WHO ने इसे डिसीज X नाम दिया एक्सपर्ट्स का कहना है कि नई महामारी मौजूदा वायरस की वजह से ही फैलेगी। ब्रिटेन की वैक्सीन टास्कफोर्स के चीफ डेम केट बिंघम का कहना है कि अगली महामारी 5 करोड़ लोगों की जान ले सकती है

कोरोना-19 से 7 गुणा ज्यादा घातक
यूके के वैक्सीन टास्कफोर्स की अध्यक्षता करने वाली डेम केट बिंघम ने आगाह किया कि डिजीज एक्स, COVID-19 से सात गुना अधिक घातक साबित हो सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि अगली महामारी मौजूदा वायरस से पैदा हो सकती है. उन्होंने डेली मेल से बात करते हुए कहा, “बेशक, उनमें से सभी इंसानों के लिए खतरा नहीं हैं, लेकिन बहुत सारे लोगों पर खतरा हो सकता हैं.”

उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक 25 वायरस फैमली की निगरानी कर रहे हैं, जिनमें से प्रत्येक में हजारों व्यक्तिगत वायरस शामिल हैं. इन वायरस में से कोई भी एक गंभीर महामारी में बदल सकता है. यह निगरानी उन वायरस को ध्यान में नहीं रख कर किया जा रहा है, जो जानवरों से मनुष्यों में आ सकते हैं. डेम केट ने कहा, डेम केट ने कहा, “कोविड के साथ वायरस से संक्रमित अधिकांश लोग ठीक होने में सफल रहे. कल्पना कीजिए कि रोग एक्स, इबोला की मृत्यु दर के साथ खसरे जितना ही संक्रामक है, जो 67 फीसदी है. दुनिया में कहीं न कहीं इसकी नकल हो रही है और देर-सबेर कोई न कोई बीमार महसूस करने लगेगा.

About Author