अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

मुख्यमंत्री के प्रतापगढ़ पहुंचने से पहले सब्जी व्यापारी की चाकुओं से गोदकर नृशंस हत्या: नगर कोतवाली के जोगापुर का मामला

प्रतापगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर पूरे जनपद में हाई अलर्ट होने के बावजूद अपराधियों ने एक दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देते हुए मुंबई से अपने घर जोगापुर थाना कोतवाली नगर आए हुए सब्जी व्यापारी अनिल गुप्ता की बेरहमी से चाकू गोदकर हत्या कर दी। हत्या का आरोप अनिल गुप्ता के पड़ोसियों पर लगा है बताया जा रहा है कि किसी मसले पर बात करने के लिए पड़ोसी अमित गुप्ता को अपने घर ले गए थे जहां कई लोगों ने मिलकर अमित गुप्ता पर धावा बोल दिया और ताबड़तोड़ चाकुओं के वार से उसे मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

About Author