अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार


प्रतापगढ़ में दशहरा–दीपावली से पहले आबकारी की बड़ी कार्रवाई, 40 लीटर अवैध शराब व 600 किलो लहन जब्त

प्रतापगढ़। त्योहारों के सीजन में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए प्रतापगढ़ पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी क्रम में गुरुवार को आबकारी विभाग की टीम ने थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के बढ़नी और घिसा का पुरवा गांव में छापेमारी की।

कार्रवाई के दौरान टीम ने 40 लीटर अवैध शराब और लगभग 600 किलो महुआ लहन बरामद किया। मौके पर ही शराब बनाने में इस्तेमाल हो रही भट्ठियों को तोड़ दिया गया और बरामद लहन को नष्ट कर दिया गया। इस पूरे अभियान में आबकारी अधिनियम के तहत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस-आबकारी का संयुक्त अभियान

यह छापेमारी पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर और जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश्वर नाथ सिंह के निर्देशन में की गई। अभियान का नेतृत्व आबकारी इंस्पेक्टर मैथली शरण सिंह ने किया। उनकी टीम मौके पर मौजूद रही और गांव के कई ठिकानों पर दबिश दी गई।

त्योहारों पर बढ़ती रहती है शराब की मांग

अधिकारियों का कहना है कि दशहरा और दीपावली के मौके पर अवैध शराब की मांग और खपत अचानक बढ़ जाती है। ऐसे में शराब माफिया सक्रिय हो जाते हैं। इसी वजह से पहले से ही सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ताकि जिले में अवैध शराब का कारोबार पनपने न पाए।

सख्त निगरानी का भरोसा

आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि आगामी दिनों में जिलेभर में और भी अभियान चलाए जाएंगे। संदिग्ध स्थानों पर लगातार दबिश दी जाएगी और शराब माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। विभाग ने यह भी कहा कि आम लोगों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को देखते हुए किसी भी स्तर पर अवैध शराब बनाने और बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।


About Author