कानपुर। सरकार भले ही किसानों की आमदनी दोगुना करने की बात कर रही हो लेकिन उनके नेता किसने पर अत्याचार करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला कानपुर का है जहां एक किसान को फर्जी चेक देकर भाजपा के एक नेता ने उसकी 6 करोड़ की जमीन हड़प ली।
कानपुर: यूपी के कानपुर से एक हैरान करने वाला सामने आया है। कानपुर में बीते शनिवार को एक किसान ने सीएम के नाम सुसाइड नोट लिखकर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। किसान ने सुसाइड नोट में लिखा था कि बीजेपी नेता ने 6 बीघा जमीन के 6.20 करोड़ का गबन कर दिया, जिसकी वजह से सुसाइड कर रहा हूं। परिजनों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मैनपुरी के बीजेपी नेता डॉ प्रिय रंजन आशु दिवाकर समेत 6 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
परिजनों ने भी आरोप लगाया कि भाजपा नेता ने मार्च में उक्त राशि का चेक देकर जमीन की रजिस्ट्री कराई, इसके तुरंत बाद कोई खामी बताकर चेक वापस ले लिया। पैसा न देने पर कोर्ट में वाद दाखिल किया गया। इस बीच भाजपा नेता ने जमीन किसी और को बेच दी।
चकेरी गांव में रहने वाले किसान बाबू सिंह यादव अपनी पत्नी बिटान, दो बेटियों बीएससी फाइन ईयर की छात्रा रूबी व इंटर की छात्रा काजल के साथ रहते थे। इसी गांव में रहने वाले उनके भतीजे धर्मेंद्र यादव ने बताया कि अहिरवां गांव में मृतक की 10 बीघा जमीन भाजपा नेता प्रशांत सिंह ने 6.5करोड़ में खरीदी और चेक से भुगतान किया बाद में चेक में कुछ कमी की बात बताकर एक होटल में बुलाया और चेक छीन लिया। इसकी शिकायत मृतक किसान ने पुलिस को भी दिया था लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिससे हताश होकर उसने चकरी रेलवे स्टेशन के पास आ रही ट्रेन के सामने कूद कर जाम दे दी।
More Stories
डीपीसी से पहले कई कर्मचारियों की एसीआर गायब, प्रभावित कर्मचारियों से वसूली में जुटे प्रसेन रॉय और राजकुमार
पुलिस का सनसनी खेज खुलासा :
योगी के लिए खतरे की घंटी: