
वाराणसी। आज अचानक भाजपा विधायक नीलकंठ तिवारी बनारस में एक मस्जिद में पहुंचे और वहां झाड़ू लगाने लगे। इनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उग्र हिंदुत्व की विचारधारा के विपरीत भाजपा विधायक नीलकंठ तिवारी ने मस्जिद में झाड़ू लगाकर अलग ही संदेश दे रहे हैं। यह आने वाले भविष्य की राजनीति की और भी इशारा है।
वीडियो में मोदी योगी नीलकंठ तिवारी जिंदाबाद के नारे सुनाई दे रहे हैं।
More Stories
स्वामी करपात्री की जयंती पर विशेष: धर्म की जय हो: अधर्म का नाश हो का उद्घोष जिसने ले ली इंदिरा गांधी की सत्ता :
रेडिको खेतान की ट्रक में आबकारी विभाग की अलमारी और पत्रावली: यह रिश्ता क्या कहलाता है
आबकारी मुख्यालय पर खड़ी है बड़ी ट्रक: किसके आदेश पर ट्रक में लोड हो रहा है अलमारी और अभिलेख: