
हम जातिवाद, वंशवाद, परिवारवाद, क्षेत्रवाद के लिए काम नहीं करते – कौशलेंद्र सिंह पटेल
भाजपा प्रदेश सरकार के आठ वर्ष व केंद्र सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों को बताने के लिए गांव चलो अभियान के माध्यम से घर-घर लाभार्थी सम्पर्क करते हुए भाजपा नेताओं ने बताई अपने सरकार की उपलब्धियां। आज जिला प्रभारी कौशलेंद्र सिंह पटेल ने विधानसभा विश्वनाथगंज के मान्धाता मंडल, जिला अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव रानीगंज विधानसभा के पृथ्वीगंज मंडल, सदर विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य अपनी विधानसभा के सगरा शक्ति केंद्र, पूर्व जिला अध्यक्ष हरिओम मिश्र बाबागंज विधानसभा के डेरवा मण्डल, ओम प्रकाश त्रिपाठी रानीगंज विधानसभा के रानीगंज मंडल में घर घर जा कर लाभार्थियों से संपर्क किया।वहीं आयोजित चौपाल में कौशलेंद्र ने बताया कि हम जातिवाद, वंशवाद, परिवारवाद व क्षेत्रवाद के लिए काम नहीं करते। हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर काम करती है।इस राष्ट्र को गौरवशाली बनाना और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सशक्त बनाना ही हमारा मुख्य ध्येय है।
जिला अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव ने संवाद करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला गैस योजना, आयुष्मान भारत योजना, किसान सम्मान निधि, मुफ्त राशन, हर घर स्वच्छ जल, मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना,यूपी बेरोजगारी भत्ता योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना,उत्तर प्रदेश फ्री बोरिंग योजना,यूपी श्रमिक भरण पोषण योजना,यूपी पारिवारिक लाभ योजना, यूपी गौ पालक योजना के माध्यम से आम जनता को लाभ दिया जा है। सदर विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि प्रदेश सरकार ने इन 8 वर्षों में उत्तर प्रदेश भाग्यलक्ष्मी योजना लागू की जिसमें गर्भवती महिलाओं को लड़की पैदा होने पर 50,000 रूपए की सहायता प्रदान की जाती है। उत्तर प्रदेश पेंशन योजना के अंतर्गत समाज में रहने वाले विकलांग, निराश्रित एवं वृद्ध नागरिकों को पेंशन दी जाती है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत गरीब परिवार की बेटियों का विवाह सरकार करती है, जिसके अंतर्गत सरकार द्वारा विवाहित बेटियों को 35,000 रूपए की धनराशि प्रदान की जाती है। जिला प्रवक्ता राघवेंद्र शुक्ल ने बताया कि प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार यह जनसंपर्क 7 अप्रैल से निरंतर चल रहा है। उक्त जानकारी जिला सह मीडिया प्रभारी देवेश त्रिपाठी ने दी।
More Stories
अंसल गैंग के सक्रिय सदस्य:
वकील पर बरसी पुलिस की लाठियां;
अदानी नाराज भाजपा अध्यक्ष का चुनाव टला: