अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

प्रयागराज के थरवाई देसी शराब की दुकान पर पकड़ी गई नकली शराब में इस्तेमाल होने वाली बोतल क्यूआर और ढक्कन: बड़े पैमाने पर कई ब्रांडों की बनाई जाती थी नकली शराब जॉइंट ईआईबी जैनेंद्र उपाध्याय और डीईओ जितेंद्र तोमर ने छापेमारी में पकड़ी नकली शराब बनाने वाली सामग्री: पुलिस को सूचना देने के बजाय लाइसेंसी से वसूली के लिए चल रही सौदेबाजी

प्रयागराज। एक तरफ जहां जॉइंट ईआईबी जैनेंद्र उपाध्याय प्रदेश भर में ओवर रेटिंग और नकली शराब रोकने का अभियान चला रहे हैं वही आज सुबह सोरांव सेक्टर के थरवई के देसी शराब की दुकान पर बड़ी संख्या में बोतल ढक्कन और क्यूआर बरामद किया दुकान को बंद करवाया और उसके बाद लाइसेंसी से आगे की कार्रवाई न करने के लिए अनमोल भाव शुरू कर दिया। अभी पता चला है कि जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र तोमर को जैनेंद्र उपाध्याय ने लाइसेंसी से सौदेबाजी करने का जिम्मा सौंपा है। कहा जा रहा है कि इस दुकान पर बड़े पैमाने में पर शराब में मिलावट और नकली शराब बनाने का आरोप लगता रहा है इसी सूचना के बाद जैनेंद्र उपाध्याय और जिला आबकारी अधिकारी ने छापेमारी की थी। छापेमारी में बड़ी मात्रा में बोतल ढक्कन और क्यूआर भी बरामद हुआ बावजूद इसके आरोपी लाइसेंसी के खिलाफ पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई। माना जा रहा है कि लेनदेन करके इस मामले को रफा-दफा करने की कोशिश हो रही है।

इस संबंध में अवध भूमि न्यूज़ ने जैनेंद्र उपाध्याय और जिला आबकारी अधिकारी से बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

About Author

You may have missed