


IAS अफसर पर महिला अधिकारियों के संग गंभीर आरोप, शिकायत करने वालों पर ही विभागीय जांच
लखनऊ/नोएडा।
स्टेट GST विभाग में महिला अफसरों से जुड़ा यौन उत्पीड़न स्कैंडल अब खुलकर सामने आ गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपित IAS अधिकारी संदीप भागिया (अपर आयुक्त, स्टेट GST) पर कार्रवाई करने के बजाय विभाग ने पीड़ित महिला अफसरों पर ही विभागीय जांच बिठा दी।
जानकारी के मुताबिक, नोएडा स्थित स्टेट GST की महिला अफसरों ने अब साहसिक कदम उठाते हुए सामूहिक हस्ताक्षर कर लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने न सिर्फ यौन उत्पीड़न बल्कि वसूली और दबाव डालने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
महिला अफसरों का कहना है कि –
- उनके पास यौन उत्पीड़न और वसूली के पुख्ता सबूत मौजूद हैं।
- विभागीय दबाव डालकर उन्हें बयान बदलने और शिकायत वापस लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
- IAS अधिकारी को बचाने के लिए प्रमुख सचिव व राज्य कर आयुक्त तक की भूमिका संदिग्ध है।
फिलहाल इस सनसनीखेज स्कैंडल पर न तो औपचारिक जांच के आदेश हुए हैं और न ही आरोपित अफसर पर कोई कार्रवाई। इससे पूरे विभाग में हलचल मच गई है और सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर IAS लॉबी और आला अफसरों की मिलीभगत से पीड़िताओं की आवाज क्यों दबाई जा रही है?
यह मामला अब गंभीर प्रशासनिक और राजनीतिक विवाद में बदल सकता है, क्योंकि भ्रष्टाचार और यौन उत्पीड़न जैसे संवेदनशील आरोप सीधे-सीधे राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर सवाल उठाते हैं।
More Stories
सीपी राधा कृष्णन एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार:
राजनाथ सिंह के कहने पर मैंने बसपा तोड़ी: राजा भैया
सगरा सुन्दरपुर में दबंगई : राम धन सरोज के घर अराजकतत्वों का हमला, महिलाओं को पीटा