संसाधनों की लूट है लूट सके तो लूट.….
कैग की रिपोर्ट ने सरकार की ईमानदारी को नंगा कर दिया है…देश को चारागाह की तरह चरा जा रहा है और कैग की रिपोर्ट पर देश का मीडिया मौत सी ख़ामोशी ओढ़े हुए है…..देश बेचा ही नहीं जा रहा है लूटा जा रहा है और वह भी पूरी ठसक के साथ…..एक जिंदा अखबार ने पहले पन्ने पर कैग के हवाले से बहुत कुछ खोला है ….मैंने आउटलुक हिंदी में मेरे वरिष्ठ साथी रहे पत्रकार संजीव आचार्य की वाल से टेलीग्राफ की कटिंग उठाई है और संदर्भ भी–आप अपनी निष्ठा के साथ बने रहें लेकिन रिपोर्ट पढ़ने में क्या जाता है….
क्या CAG ने भी हवा का रुख भांप लिया है, सरकार की लगाम कसने पर तुले हैं,IAS गिरीश चंद्र मुर्मू…….
टेलीग्राफ ने CAG की नई रिपोर्ट के हवाले से मोदी सरकार में नए भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा किया है।
सीएजी के बड़े सवाल :
•विदेश से लिए ऋण में 2.19 लाख करोड़ कम दिखाया, पैसा कहां गया?
•प्रोविडेंट फंड का 21,560 करोड़ कम दिखाया गया, पैसा कहां गया?
•लेवी और सेस के पैसे को बड़ा डायवर्सन हुआ,पता नहीं कहां गया?
•कम से कम 15 सरकारी कंपनियों में सरकार की हिस्सेदारी किसे बेची गई, पता नहीं?
•बड़े सरकारी पैसे को करंट अकाउंट में हेरा फेरी
टेलीग्राफ में छपी है विस्तृत खबर
More Stories
डीपीसी से पहले कई कर्मचारियों की एसीआर गायब, प्रभावित कर्मचारियों से वसूली में जुटे प्रसेन रॉय और राजकुमार
पुलिस का सनसनी खेज खुलासा :
योगी के लिए खतरे की घंटी: