अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी की धमकी और गाली गलौज के बीच दानिश अली से मिलने पहुंचे राहुल गांधी: कहा हम सब आपके साथ: डरने की कोई जरूरत नहीं

नई दिल्ली। मोहब्बत की दुकान के नाम से मशहूर हो चुके कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और कांग्रेस के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता राहुल गांधी आज बहुजन समाज पार्टी से अमरोहा से सांसद दानिश अली से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सांसद दानिश अली को भरोसा दिलाया कि पूरा इंडिया उनके साथ है। उन्होंने भाजपा सांसद के आचरण और व्यवहार की कड़ी निंदा की। राहुल गांधी से मिलने के बाद सांसद दानिश अली का तनाव कुछ कम नजर आया।

इस बीच राहुल गांधी और दानिश अली की मुलाकात की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो पर लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रियाएं आ रही है तमाम लोग कह रहे हैं कि राहुल गांधी के रास्ते पर ही चलकर भारत को महान बनाया जा सकता है।

बता दें कि आज संसद के आखिरी दिन जिस समय भाजपा सांसद रमेश विधूड़ी महिला विधायक पर बोल रहे थे उस समय विधायक तुरंत लागू करने को लेकर अमरोहा से सांसद दानिश अली ने टोका टाकी की जिससे नाराज होकर सांसद रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली को भड़वा कटुआ मुल्ला और आतंकवादी जैसे अपशब्दों से गाली दी और संसद के बाहर देख लेने की भी धमकी दी। भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के इस आचरण से सभी हैरान रह गए हालांकि भाजपा के कुछ सांसद हंस भी रहे थे। इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खड़े होकर संसद विधूड़ी के आचरण पर माफी मांगी और पीठासीन अधिकारी ने भी गाली गलौज वाले शब्दों को कार्रवाई से बाहर करने की बात की लेकिन मामला ठंडा नहीं हुआ। भाजपा सांसद के व्यवहार से आहत दानिश अली ने संसद की सदस्यता से त्यागपत्र देने की बात की इसी बीच उनका समर्थन करने के लिए राहुल गांधी ने उनके आवास पर जाकर मुलाकात की।

About Author