सरकार ने सेवा विस्तार से किया इनकार:

नई दिल्ली। अग्निपथ योजना के ‘सैनिक सम्मान योजना’ के तौर पर फिर लॉन्च किए जाने की दावे किए जा रहे हैं। साथ ही कहा जा रहा है कि अग्निवीरों की भर्ती अब 4 वर्ष की बजाय 7 वर्ष की जाएगी और अवधि पूरी होने पर 25 फीसदी की बजाय 60 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी कमीशन दिया जाएगा। हालांकि, इन सभी दावों को सरकार की तरफ से अफवाह बताया गया है।
केंद्र सरकार के पत्र सूचना कार्यालय (PIB) द्वारा रविवार, 16 जून की देर शाम जारी किए गए फैक्ट चेक अपडेट के अनुसार, “(सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म) व्हाट्सऐप्प पर फर्जी मैसेज वारयल हो रहा है। जिसमें अग्निपथ योजना की समीक्षा के बाद कई बदलावों; जैसे – सेवा-अवधि को बढ़ाकर 7 वर्ष किए जाने, 60 फीसदी को स्थायी कर्मचारी करने और अधिक वेतन के साथ; सैनिक सम्मान योजना के तौर पर फिर लॉन्च किए जाने के दावे किए जा रहे हैं। भारत सरकार की तरफ से ऐसा कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है।”
More Stories
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित:
मंत्री की दृढ़ इच्छा शक्ति से टूट गई शराब माफियाओं की कमर:
अदानी को अमेरिकी कोर्ट का वारंट: सरकार ने भी छोड़ा साथ: