अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

अवध भूमि की खबर से डरे कमिश्नर:

सहायक आबकारी आयुक्त रामप्रीत चौहान मुख्यालय से अटैच:

लखनऊ। आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के निर्देश के बावजूद गोंडा स्थित स्टार लाइट डिस्टलरी में लाखों लीटर ईएनए गबन के मामले में सहायक आबकारी आयुक्त रामप्रीत चौहान को आबकारी आयुक्त ने निलंबित नहीं किया बल्कि उन्हें बस्ती की रुदौली स्थित बजाज चीनी मिल डिस्टलरी में महत्वपूर्ण तैनाती दे दी।

आबकारी आयुक्त के फर्जी वाड़े  की पोल तक खुली  डिस्टलरी मिल के उत्पादन आंकड़े रामप्रीत चौहान ने जारी किया। इस  इस फर्जी वाड़े  को लेकर अवध भूमि न्यूज़ प्रमुखता से खबर चलाई थी इसके बाद आबकारी मुख्यालय में हलचल मच गई और आनन फ़ानन में रामप्रीत चौहान को मुख्यालय से अटैच कर दिया गया । मिली जानकारी के मुताबिक जनार्दन यादव को बजाज चीनी मिल डिस्ट्रीब्यूटर में सहायक आबकारी आयुक्त के रूप में तैनात किया गया है।

बता दें कि इस मामले का संज्ञान आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने भी लिया है और आगामी 22 जनवरी को आबकारी मुख्यालय के दौरे में  कुछ अधिकारियों को इसका जवाब देने में दिक्कत हो सकती है।

About Author