
लखनऊ। इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग नहीं होने को लेकर भाजपा के बड़े नेता तंज कश रहे थे लेकिन अब स्वीट बंटवारे को लेकर उत्तर प्रदेश में ही एनडीए घटक में घमासान मचा हुआ है।
टिकट बंटवारे को लेकर निषाद राज पार्टी के अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद बेहद नाराज है। उन्होंने कहा कि हमें एनडीए में काम से कम दो सीट चाहिए। हमारी हैसियत अपना दल से काम नहीं है। पूरे उत्तर प्रदेश में हमारी आबादी 18 प्रतिशत से ज्यादा है। संजय निषाद ने कहा कि वह जौनपुर और प्रतापगढ़ पर भी अपना दावा करेंगे।
संजय निषाद के इस रुख से भाजपा में खासी हलचल देखी जा रही है।
More Stories
डिंपल पर टिप्पणी करने वाले सपाइयों ने की पिटाई
BIDOT में निपट सकती है कुछ बड़े घोटाले की फाइल:
आधार राशनकार्ड क्यो नही स्वीकार: सुप्रीम कोर्ट के सवाल पर चुनाव आयोग की बोलती बंद: