अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

कमिश्नर की बड़े शराब कारोबारी के साथ गोपनीय डील:

लखनऊ। एक अंतरराष्ट्रीय शराब कारोबारी के साथ लखनऊ के कैंप कार्यालय में रविवार को कमिश्नर ने मुलाकात की। इस मुलाकात में क्या सौदे बाजी हुई अभी तक इस बारे में कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। इस मुलाकात को लेकर तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। पहला सवाल यही खड़ा हो रहा है कि शराब कारोबारी के साथ अवकाश के दिन यानी रविवार को मीटिंग क्यों तय की गई। मशहूर अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के सीईओ से कमिश्नर के क्या संबंध है। कमिश्नर एक सप्ताह की छुट्टी पर थे क्या उन्होंने इस दौरान कारोबारी से कोई डील की है। कुछ भी हो कमिश्नर को रविवार को अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के सीईओ से हुई मुलाकात का पूरा विवरण सामने रखना चाहिए जिससे कि विभाग की  निष्पक्षता और पारदर्शिता कायम रह सके। यह भी कहा जा रहा है कि जिस शराब कारोबारी से कमिश्नर ने मुलाकात की है वही कारोबारी तथाकथित रूप से कमिश्नर के विदेशी दौरे की मेजबानी करता है।

About Author