
नई दिल्ली। भारत की सुरक्षा का दायित्व जिन अजीत डोभाल के पास है उनके बेटे ने खुद भारत की नागरिकता छोड़ दी है और वह इस समय सिंगापुर में रहते हैं और ब्रिटेन के नागरिक हैं। माना जा रहा है कि अजीत डोभाल भी भविष्य में अपने बेटे के साथ ही रहेंगे
दूसरी और विदेश मंत्री एस जयशंकर की पत्नी जापानी मूल की है। रिटायरमेंट के बाद जयशंकर भी वहीं रहने वाले हैं।
हमारे अपने देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के अपने खुद के पुत्र को भारतीय नागरिकता आबोहवा और सामाजिक वातावरण नापसंद है । विवेक डोवाल जो NSA अजित डोवाल के पुत्र हैं वे ब्रिटिश नागरिक हैं और सिंगापुर में रहते हैं ।
देश के विदेश मंत्री जयशंकर का विवाह जापानी मूल की महिला से हुआ है और उनके पुत्र ध्रुव जयशंकर अमरीका के नागरिक हैं और अंबानी के धन से वहां चलने वाले थिंक टैंक के प्रमुख हैं ।
आश्चर्य है कि भारत के दो शीर्षस्थ पदों पर विराजमान इन दो सज्जनों के समर्थन में लाठियाँ भाँजने वाली जमात सोनिया गांधी और तरुण गोगोई की पत्नी की पृष्ठभूमि से हलकान हैं!
More Stories
तो क्या निरस्त होंगे आबकारी निरीक्षकों के तबादले:
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा आई लव पाकिस्तान:
ईरान ने मोसाद हेड क्वार्टर उड़ाया: