अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

प्रख्यात गांधीवादी और समाजवादी भूदान आंदोलन के नेता स्वर्गीय सूर्यबली पांडेय की मनाई गई पुण्यतिथि:


प्तापगढ़ सर्वोदय सद्भावना संस्थान द्वारा गांधीवादी विचारक विनोबा जी के प्रिय शिष्य बैकुंठ वासी पंडित सूर्यबली पांडे एडवोकेट स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं लोकतंत्र रक्षक सेनानी का 102 वां जन्मदिन रामानुज आश्रम में मनाया गया।
उक्त अवसर पर धर्माचार्य ओम प्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास ने बैकुंठ वासी श्री पांडे जी के चित्र का पूजन अर्चन एवं माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन करने के पश्चात कहा कि आप दयालुता करुणा की प्रतिमूर्ति थे। आप जहां 1942 देश की आजादी के लिए जेल गए वहीं आपातकाल में 19 माह मीसा के अंतर्गत आपने अपना जीवन प्रतापगढ़ एवं अलीगढ़ सेंट्रल जेल में बिताया। जनपद प्रतापगढ़ में आपके नेतृत्व में जयप्रकाश आंदोलन चला जिसमें सभी पार्टियों ने मिलकर आपको जन संघर्ष समिति का संयोजक बनाया था। आपके नेतृत्व में जनता पार्टी का चुनाव हुआ लोकसभा और विधानसभा की सभी सीटों रामपुर विधानसभा को छोड़कर चुनाव में विजय प्राप्त हुई। वहां से कुंवर तेजभान सिंह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और लोकतंत्र रक्षक सेनानी को विजय श्री प्राप्त हुई थी जो पिताजी के नेतृत्व में जेल गए थे।
विनोबा जी जब भूदान आंदोलन के समय बादशाहपुर से प्रतापगढ़ आए तो आप राम लखन पाठक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं रामकिंकर सरोज पूर्व मंत्री भारत सरकार के साथ गौरा से लेकर जौनपुर के शाहगंज तक पैदल यात्रा किया था। जनपद के सैकड़ो गरीब परिवारों को आपने भूदान की जमीन को दान में दिया था। आप भूदान समिति एवं जयप्रकाश अमृत महोत्सव के भी अध्यक्ष थे।
आपको 1977 में प्रतापगढ़ से जनता पार्टी से लोकसभा का टिकट मिला तो आपने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया और कहा कि विनोबा जी कहते हैं कि चुनाव झगड़े की जड़ है। ईमानदारी कर्मठता के साथ अपने मुवक्किलों के प्रति वफादारी निभाते हुए वकालत पेशे के समय मंत्र पांच रुपए तारीख पर फीस लेते हुए न्याय दिलाने का कार्य किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नारायणी रामानुजदासी इंजीनियर अनामिका पांडे डॉ अवंतिका पांडे डॉ अंकिता पांडे इं पूजा पांडे विश्वम प्रकाश पांडे सीता देवी ओ पी यादव सहित अनेक लोगों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

About Author