
गोरखपुर। सोशल मीडिया दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी की एक मार्कशीट कथित तौर पर वायरल हो गई है जिसमें लॉ की छात्रा निकिता यादव को सेमेस्टर 3 की परीक्षा में थ्योरी में मैक्सिमम मार्क से 55 अंक अधिक देते हुए 155 अंक बताया गया लेकिन ग्रेड के कॉलम में उसे फेल दिखाया गया। यूनिवर्सिटी का यह अंक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है इसकी सच्चाई का पता तभी चलेगा जब यूनिवर्सिटी की ओर से इस पर कोई स्पष्टीकरण सामने आएगा फिलहाल लोग यूनिवर्सिटी के अंक पत्र पर तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।
More Stories
सगरा सुन्दरपुर में दबंगई : राम धन सरोज के घर अराजकतत्वों का हमला, महिलाओं को पीटा
ब्रेकिंग न्यूज़ : स्टेट GST में बड़ा सेक्सुअल हैरेसमेंटस्टेट :
चुनाव आयोग को सुप्रीम झटका: