अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

कर्नाटक में प्रचंड जीत के बाद राज्यसभा में उप नेता प्रमोद तिवारी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से की मुलाकात:


लालगंज, प्रतापगढ़। कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के गठन को लेकर पार्टी के मंथन के बीच राज्यसभा मे विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से महत्वपूर्ण मुलाकात को लेकर रामपुर खास के कांग्रेसी सोमवार को मगन दिखे। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे को पार्टी सांसदो की ओर से बुकें भेंटकर जीत के लिए संगठन की सफलता पर मुबारकबाद सौंपी। मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से यहां जारी विज्ञप्ति में राज्यसभा मे विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि कर्नाटक में साफ सुथरी सरकार जनता को सौपने के लिए पार्टी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए जल्द वहां मुख्यमंत्री का सर्वसम्मत चयन कर लेगी। उन्होने कहा है कि हिमांचल और कर्नाटक में कांग्रेस की बडी जीत के बाद देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के नेतृत्व में शीघ्र ही विपक्षी एकता का बड़ा गठजोड सामने दिखेगा। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा है कि समान विचारधारा के विपक्षी दलों का मजबूत गठबंधन लोकसभा चुनाव में भाजपा को शिकस्त देकर देश को चौतरफा असुरक्षा के माहौल से मुक्ति दिलाने मे भी सफल होगा। इधर कर्नाटक में प्रमोद तिवारी के प्रचार अभियान को लेकर वहां मिली पार्टी की सफलता के बीच प्रमोद तिवारी का नई दिल्ली मे राहुल गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ महत्वपूर्ण मुलाकातों को लेकर पार्टी कार्यकर्ता भी खासे गदगद दिख रहे हैं। रामपुर खास के कांग्रेसियों का चेहरा नगर पंचायत के चुनाव में अध्यक्ष पद पर भी विधायक आराधना मिश्रा मोना के नेतृत्व में रणनीतिक सफलता मिलने से भी खिला देखा जा रहा है।

About Author