जॉइंट कमिश्नर दिलीप मणि के बाबू ने जारी किया वसूली का रेट:

लखनऊ। जॉइंट कमिश्नर लखनऊ दिलीप मणि त्रिपाठी और उनके गैंग इतनी मन बढ़ हो गई है कि आप डायरेक्ट चीनी मिलों से ही वसूली शुरू कर चुकी है।
चीनी मिलों में काफी दहशत है और कई अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि लखनऊ ज्वाइंट कमिश्नर ने अपने कार्यालय के लिपिक वैभव को चीनी मिलों से मुआयने के नाम पर वसूली के लिए अधिकृत किया है। कहा जा रहा है कि वैभव ने चीनी मिलों से वसूली के लिए जो रेट जारी किया है उसके मुताबिक प्रत्येक तिमाही चीनी मिलों के मुआयना पर दिलीप मणि जॉइंट एक्साइज कमिश्नर को 25 हजार रुपए और स्वयं वैभव के लिए 10हजार रुपए रेड फिक्स किया गया है ।
इतना ही नहीं आबकारी सिपाही राघव के लिए भी प्रत्येक मुआयना के लिए 5हजार रुपए फिक्स कर दिया है। जो भी चीनी मिल वसूली की तरह काम देने में आनाकानी करती है वहां पहुंच कर दिलीप मणि त्रिपाठी तांडव करते हैं। वसूली का प्रकोप और आतंक कितना बढ़ गया है कि अब चीनी मिल प्रबंधन इस मामले को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाने पर विचार कर रहा है।
More Stories
वक्फ बिल पर सुप्रीम रोक:
पूर्व मंत्री और ग्रामीणों में घमासान:
कई अधिकारियों की विधानसभा में पेशी: