
प्रयागराज। आबकारी मुख्यालय के चर्चित प्रसेनजीत राय का एक और कारनामा सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि मृतक आश्रित कोटे में नियुक्ति पाने वाले अभ्यर्थियों का 8 और 9 अगस्त को टाइपिंग टेस्ट हुआ जिसका परिणाम आने वाला है इससे पहले तथाकथित तौर पर प्रसेन राय जो कि विभागीय कर्मचारियों अधिकारियों की एसीपी सर्विस बुक में एंट्री करते हैं उन पर आरोप लग रहा है कि वह टाइपिंग टेस्ट में बैठे लगभग 80 अभ्यर्थियों से एग्जामिनर को देने के लिए 50 से ₹ 60 हजार की मांग कर रहे हैं। नहीं देने पर परीक्षा में अनुत्तीर्ण करने की धमकी दे रहे हैं। विभागीय सूत्रों ने बताया है की बड़ी संख्या में आज और कल वसूली होगी।
प्रसेन राय के फरमान से टाइपिंग टेस्ट के अभ्यर्थी बेहद परेशान हैं।
डिप्टी कार्मिक सुनील सोनकर भी कर चुके हैं प्रसेन राय की शिकायत:
कहां जा रहा है कि प्रसेन राय आबकारी आयुक्त का करीबी है इसी वजह से आबकारी मुख्यालय में तैनात प्रभारी डिप्टी कार्मिक सुनील सोनकर की एसीपी एंट्री करने के नाम पर वसूली की कोशिश हुई और इसकी शिकायत खुद सुनील सोनकर ने एडिशनल कमिश्नर को किया फिर भी आरोपी प्रसेन राय के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इधर यह भी जानकारी मिली है कि मंडल स्तर पर भी बहुत से कर्मचारियों की एसीपी समय से नहीं हो पा रही है।
आबकारी मुख्यालय पर प्रसेन राय के भ्रष्टाचार के चलते पूरा विभाग बदनाम हो गया है बावजूद इसके विभाग द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं होना अपने आप में हैरान करने वाली बात है।
More Stories
जो जितना भ्रष्ट कमिश्रर का उतना ही करीबी: वेब ग्रुप के वफादार सबसे भ्रष्ट ACE परशुराम दुबे को मिला डिप्टी शीरा उत्पादन का चार्ज:
मस्जिद और चर्च में भी जाना चाहिए: मोहन भागवत
प्रसेन राय का खेल शुरू: एसीपी और एसीआर सर्विस बुक में एंट्री के लिए इंस्पेक्टर से शुरू हुई मोटी वसूली: एडिशनल और कमिश्नर के संज्ञान में चल रहा खेल :