अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

गड्ढा मुक्त सड़क अभियान बना अधिशासी अभियंता इंजीनियर और ठेकेदारों की तिजोरी भरने का बहाना:

प्रतापगढ़। जनपद के लोक निर्माण विभाग में जो हो जाए वह कम है। प्रदेश सरकार ने आदेश दिया था कि दशहरा और दीपावली से पूर्व सभी ग्रामीण सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया जाए लेकिन सरकार को क्या पता कि जनपद का प्रांतीय खंड उससे भी कई कदम आगे है। पता चला है की पट्टी रानीगंज और सदर तहसील की तमाम ग्रामीण सड़कों को कागज पर ही गड्ढा मुक्त कर दिया गया है। इसका खुलासा गड्ढा मुक्त सड़क अभियान में जूनियर इंजीनियर लेवल पर जो श्रमिकों का मास्टर रोल बनाया गया है वह पूरी तरह से फर्जी है। मजदूरों के नाम पर जो भी बी हुआ है सूत्रों की बात पर भरोसा करें तो यह रकम कई लाख रुपए हैं।

रेनवाल वाली सड़कों पर भी हुआ पैच मरम्मत:

गड्ढा मुक्त सड़क अभियान का किस तरह मजाक उड़ाया गया है अगर इसे देखना हो तो इस तरह भी देखा जा सकता है की क्रांति खंड द्वारा पट्टी रानीगंज और सदर में भी कई ऐसी सड़कों का भी पैच मरमट के नाम पर लाखों रुपया कागज पर खर्च कर ठेकेदारों के साथ मिली भगत कर बंदर बांट कर लिया। सबसे बड़ा सवाल यही पैदा होता है कि जब सड़के नवीनीकरण में थी तो ऐसी सड़कों पर पैच मरम्मत का पैसा क्यों खर्च किया गया। क्या यह अपने चाहते ठेकेदारों को उपकृत करने के लिए किया गया या फंड का बंदर बांट करने के लिए, इसका खुलासा तो उसी समय होगा जब प्रांतीय खंड की सभी गड्ढा मुक्त सड़कों की शासन स्तर पर जांच हो।

About Author