
नई दिल्ली। आम जनता को एक फिर महंगाई का जोरदार झटका लगा है. आज यानी सोमवार को एक बार फिर रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा कर दिया है, जिससे आम आदमी की जेब को अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. अब 803 की जगह 853 रुपए का घरेलू सिलेंडर मिलेगा. आपको बता दें बड़ी हुई कीमत कल से लागू होंगी.
More Stories
डिंपल पर टिप्पणी करने वाले सपाइयों ने की पिटाई
BIDOT में निपट सकती है कुछ बड़े घोटाले की फाइल:
आधार राशनकार्ड क्यो नही स्वीकार: सुप्रीम कोर्ट के सवाल पर चुनाव आयोग की बोलती बंद: