एनसीपी के बाद शिंदे शिवसेना की नाराजगी से बढ़ी सरकार की टेंशन:
मुम्बई। केंद्र में एनडीए सरकार के गठन के 24 घंटे के भीतर ही असंतोष और नाराजगी के स्वर उठने लगे हैं। अजीत पवार की एनसीपी के बाद अब एकनाथ शिंदे की शिवसेना की ओर से भी नाराजगी की प्रतिक्रिया आई है।
मंत्रिमंडल विस्तार से शिंदे वाली शिवसेना असंतुष्ट
सांसद श्रीरंग बार्ने खुलकर विरोध में सामने आया है।
उनका कहना है कि एक एक सांसद वाली पार्टियों को तो कैबिनेट मंत्री का पद दिया गया और सात सांसदों वाली शिंदे शिवसेना से सिर्फ़ एक राज्यमंत्री बनाया गया है ।
महाराष्ट्र में चुनाव होने हैं और बीजेपी के दोनों सहयोगी अजित पवार की NCP और शिंदे वाली शिवसेना दिल्ली में मंत्रिमंडल गठन से नाराज़ हैं
More Stories
प्रमुख सचिव और कमिश्नर की योग्यता के चलते लटकी आबकारी नीति:
शंकराचार्य के पंडाल में भीषण आग:
घोटालों का महाकुंभ: