
Eknath Shinde Health: महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की तबीयत और बिगड़ गई है. उन्हें ठाणे के जुपिटर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि अस्पताल जाते समय जब एकनाथ शिंदे से पूछा गया कि आपकी तबीयत कैसी है? तो उन्होंने कहा, ‘बढ़िया है’. ऐसे में राज्य के नए मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस और बढ़ गया है.
डॉक्टरों ने एकनाथ शिंदे को स्वास्थ्य की पूरी जांच की सलाह दी है. उनकी WBC (व्हाइट ब्लड सेल्स) कम हो गई है. उनका डेंगू, मलेरिया टेस्ट नेगेटिव आया है. अब उन्हें शरीर की जांच कराने के लिए जुपिटर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस बीच महाराष्ट्र में नई सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारी तेज हो गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने मंगलवार (3 दिसंबर) को तैयारियों को लेकर बैठक की. साथ ही महायुति के नेताओं ने आजाद मैदान का निरीक्षण किया. इस दौरान शिवसेना, बीजेपी और एनसीपी के नेता मौजूद रहे. तीनों दलों ने एकजुटता दिखाने की कोशिश की.
More Stories
रविंद्र कुमार निकला पाकिस्तान का जासूस:
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित:
मंत्री की दृढ़ इच्छा शक्ति से टूट गई शराब माफियाओं की कमर: