पड़े वोटों से कहीं ज्यादा हुई गिनती तो कहीं कम गिने गया
नई दिल्ली। जिसका अंदेशा था आखिर वही हुआ। लोकसभा चुनाव में लाखों वोटो का घोटाला हुआ है। कहीं वोट कम गिने गए तो कहीं वोट ज्यादा गिने गए।
एडीआर की रिपोर्ट 362 लोकसभा सीटों पर डाले गए वोटो के मुकाबले 554000 वोट कम गिना गया। इनमें से कई सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की कड़े मुकाबले में जीत मिली है। वही 162 लोकसभा सीटों पर डाले गए वोटो से अधिक गिनती की गई।
फिलहाल या मामला सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने खामोशी ओढ़ ली है। बता दें कि चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत के अंतिम आंकड़े हफ्ते भर बाद जारी किए थे जिसमें 8 से 10% तक मतदान में वृद्धि बताई गई थी लेकिन गिनती के दौरान चुनाव आयोग का आंकड़ा पूरी तरह फेल हो गया इसके बाद चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठने लगे।
More Stories
एसपी सिंह को धोखाधड़ी के मामले में कारण बताओं नोटिस:
ठेके पर रखे जाएंगे तहसीलदार, नायब तहसीलदार और लेखपाल:
अदानी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट: