प्रतापगढ़।प्रेसवार्ता मंे प्रमोद तिवारी के नेतृत्व में एकजुटता का संदेश देते इण्डिया गठबंधन के नेता
प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने केन्द्र की मोदी सरकार पर चुनावी बाण्ड घोटाले के साथ किसानों तथा युवाओं समेत हर वर्ग के साथ वादाखिलाफी का तीखा आरोप जड़ा है। वहीं विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कड़े अंदाज में जिले के मौजूदा भाजपा सांसद पर पिछले पांच वर्ष के कार्यकाल मे खुद के प्रयास से जिले के विकास को लेकर एक भी योजना न ले आ पाने की भी विफलता को लेकर जमकर तंज कसा। गुरूवार को नगर के एक होटल में इण्डिया गठबंधन की ओर से प्रतापगढ़ लोक सभा क्षेत्र से सपा के घोषित प्रत्याशी पूर्व एमएलसी एसपी सिंह पटेल के समर्थन में आयोजित संयुक्त प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि इलेक्ट्रॉल बाण्ड घोटाला से भाजपा की कलई जनता के बीच पूरी तरह खुल गयी है। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार में इस चुनावी चन्दे घोटाले को लेकर श्वेत पत्र ले आने का भी नैतिक साहस नहीं बचा है। उन्होनें कहा कि यदि भाजपा में नैतिकता है तो वह श्वेत पत्र के जरिए देश को यह बताये कि जिन लोगों ने इलेक्ट्रॉल बाण्ड में पैसा दिया है उनके खिलाफ ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स की जांच क्यों बंद हुई। वहीं उन्होने भाजपा पर कड़ा निशाना साधते हुए कहा कि जो नेता दूसरे राजनीतिक दलों से भाजपा में गये हैं, उनके ऊपर जो भ्रष्टाचार के आरोप थे अब उसमें क्या प्रगति हुयी है? प्रदेश कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना के साथ गठबंधन के नेताओं की प्रेसवार्ता में मौजूदगी के साथ विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी भाजपा सांसद का बिना नाम लिए जमकर हमलावर दिखे। उन्होने कहा कि प्रतापगढ़ संसदीय सीट के वर्तमान सांसद जिनकी डबल इंजन की सरकार है, वे एक सांसद के रूप में प्रतापगढ़ के विकास के लिए एक भी योजना लाने में पूरी तरह असफल रहे हैं। उन्होने कहा कि देश के आम चुनाव मे इण्डिया गठबंधन इस समय देश में तीन गुना बढ़ी बेरोजगारी तथा मंहगाई को खास मुददा बनाएगी। उन्होने कहा कि बेरोजगारी तीन गुना बढ़ी है फिर भी दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि बेरोजगारों को नौकरी के नाम पर भटकाने के लिए आज पेपरलीक कराना सरकार की फितरत बन चुकी है। विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि किसानो के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य मे की गयी वादाखिलाफी तथा इस सरकार में नीचे से ऊपर तक व्याप्त भ्रष्टाचार व बेलगाम नौकरशाही से त्रस्त जनता मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए बदलाव के मूड मे है। विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने प्रतापगढ़ को स्वर्गीय पं. मुनीश्वर दत्त उपाध्याय तथा स्व. राजा दिनेश सिंह की राजनीतिक विरासत करार देते हुए कहा कि सपा के शिक्षित प्रत्याशी एसपी सिंह पटेल की जीत को लेकर पूरा इण्डिया गठबंधन पूरी शक्ति के साथ जीत की आंधी सुनिश्चित करेगा। प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि भाजपा की हुकूमत ने देश के हर कोने मे महिलाओ पर अत्याचार बढ़े हैं। उन्होने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रामपुर खास मे उनका समर्थन किया था। ऐसे मे विधायक मोना ने दावे भरे अंदाज मे कहा कि इस लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी एसपी सिंह पटेल की जीत मे रामपुर खास पूरी दृढ़ता से निर्णायक भूमिका निभाने को तैयार है। प्रेसवार्ता मे सपा के घोषित प्रत्याशी एसपी सिंह पटेल ने प्रतापगढ़ में शैक्षिक माहौल की मजबूती का वायदा जताते हुए यहां के विकास का अपना एजेण्डा भी रखा। उन्होने केंद्र एवं राज्य सरकार की कई योजनाओं मे पारदर्शिता न होने के कारण जनता का भाजपा से विश्वास खत्म होने का भी दावा जताया। पूर्व एमएलसी कांती सिंह पटेल ने भी वार्ता के दौरान सपा की जीत में इण्डिया गठबंधन के नेताओं से सहयोग मांगा। पूर्व विधायक नागेन्द्र यादव मुन्ना, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पं. श्यामकिशोर शुक्ल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. लालजी त्रिपाठी, सदर से कांग्रेस पूर्व प्रत्याशी डॉ. नीरज त्रिपाठी, इण्डिया गठबंधन के जिला संयोजक महेन्द्र दुबे, आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष दिनेश उपाध्याय, सीपीआईएम के जिला सचिव रामबरन सिंह ने भी वार्ता में इण्डिया गठबंधन के जीत को लेकर दावे जताये। वार्ता के दौरान सपा जिला महासचिव अब्दुल कादिर जिलानी, प्रमोद तिवारी के मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष इरफान अली, डॉ. प्रशान्तदेव शुक्ल, संजय पटेल, पूर्व प्रमुख विनय सिंह, सपा नेता अश्विनी सोनी, अनिल यादव, भगवती प्रसाद तिवारी, दानिश माबूद आदि मौजूद रहे।
More Stories
आबकारी निरीक्षक की पति अपनी निरीक्षक पत्नी के नाम पर कर रहा था वसूली: आबकारी निरीक्षक का सिपाही पति को एंटी करप्शन की टीम ने दबोचा:
चलती ट्रेन से अलग हुए कई डिब्बे:
भाजपा नेता को मातृ शोक: