
नई दिल्ली। जैसा कि महिला पहलवानों को आशंका थी वैसा ही हुआ दिल्ली पुलिस ने नाबालिग के यौन शोषण मामले में यह कहते हुए कैंसिलेशन रिपोर्ट दाखिल कर दी उन्हें कोई सुबूत नहीं मिला है। कैंसिलेशन रिपोर्ट दाखिल होती है जब पुलिस शिकायत को सिरे से खारिज कर देती है।
नाबालिक की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था और यही आरोप गंभीर था लेकिन दिल्ली पुलिस की 4 सीट में जिस तरह कैंसिलेशन रिपोर्ट दाखिल हुई है उससे बृजभूषण शरण सिंह को काफी राहत मिली है।
एक अन्य मामले में दिल्ली के राउंड एवेन्यू कोर्ट में 6 बालिग महिला पहलवानों के यौन शोषण के मामले में भी चार्जशीट दाखिल की गई है। इसमें भी दिल्ली पुलिस की ओर से बृजभूषण शरण सिंह को बचाने की पूरी कोशिश की गई है।
More Stories
जो जितना भ्रष्ट कमिश्रर का उतना ही करीबी: वेब ग्रुप के वफादार सबसे भ्रष्ट ACE परशुराम दुबे को मिला डिप्टी शीरा उत्पादन का चार्ज:
मस्जिद और चर्च में भी जाना चाहिए: मोहन भागवत
प्रसेन राय का खेल शुरू: एसीपी और एसीआर सर्विस बुक में एंट्री के लिए इंस्पेक्टर से शुरू हुई मोटी वसूली: एडिशनल और कमिश्नर के संज्ञान में चल रहा खेल :