अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

मेगा इन्वेस्टर समिट से पहले आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल की मुख्यमंत्री से मुलाकात:

लखनऊ। विभागीय मंत्री नितिन अग्रवाल के नेतृत्व में विभाग में नवाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। आबकारी की दुकानों की नीलामी के जरिए विभाग में पैसों की बारिश हुई और इसका श्रेय विभागीय मंत्री को गया जिनकी  इच्छा शक्ति के आगे शराब माफिया की कमर टूट गई। विभागीय मंत्री नितिन अग्रवाल के नेतृत्व में आबकारी विभाग ने कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस बीच आबकारी मंत्री ने गुणवत्ता युक्त शराब उत्पादन के मामले में पूरे देश ही नहीं पूरी दुनिया का उत्तर प्रदेश को हब बनाने का बीड़ा उठाया है। मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश जो अपनी जरूरत का भी शराब उत्पादन नहीं कर पा रहा था इस समय अनाज मोलासेस और फलों के जूस से शराब उत्पादन में देश में अग्रणी राज्य है और शराब उत्पादों को दुनिया भर में पहुंचाने के लिए 9 तारीख को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक मेगा  इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया है। मुख्यमंत्री से अपनी मुलाकात में मंत्री ने विभाग की प्रगति और इस समिट के बारे में जानकारी दी। विभाग की राजस्व क्षमता और प्रगति देखकर मुख्यमंत्री ने विभागीय मंत्री नितिन अग्रवाल की तारीफ की।

About Author