अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

सामूहिक विवाह में नकली आभूषण:

उत्तर प्रदेश के बस्ती में सामूहिक विवाह में सरकारी योजनाओं में कमीशनखोरी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. बस्ती में मंगलवार (26 नवंबर) को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ, जिसमें 543 गरीब बेटियों की शादी कराई गई. दरअसल, आरोप है कि इस दौरान शादी में बुलाई गई बेटियों को उपहार के तौर पर नकली सामान बांट दिए गए. शादी के दौरान जब बेटियों को समाज कल्याण विभाग की तरफ से उपहार में दिए वाले समान को दुल्हन-दूल्हे सहित उनके परिवार के लोगों ने देखा तो उनके होश उड़ गए. सरकार की तरफ से दिए गए आभूषण में नकली पायल, श्रृंगार में मिलने वाले सामनों में नकली कुकर, लिपस्टिक, शीशा, बर्तन सहित घटिया गुणवत्ता की साड़ी दी गई.

About Author