लखनऊ। शासन प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद परीक्षा माफिया सभी तरह की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए परीक्षा केंद्रों में दाखिल होने में सफल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक 158 साल्वर पकड़े जा चुके हैं।
आयोग की तरफ से प्रदेश के 20 जिलों में 737 केंद्रों पर वीडीओ परीक्षा का आयोजन मंगलवार को भी किया गया। इसमें 1953 पदों के सापेक्ष लगभग 14 लाख अभ्यर्थी आवेदक थे। दूसरे दिन की परीक्षा में भी आयोग की ओर से सख्ती की गई। कड़ी जांच के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश दिया गया। वहीं परीक्षा केंद्र पर उनकी फेस अटेंडेंस ली गई। इसमें संदिग्ध मिलने वालों का उनके मूल आवेदन व आधार से मिलान कराने पर सॉल्वर पकड़े गए।
More Stories
डीपीसी से पहले कई कर्मचारियों की एसीआर गायब, प्रभावित कर्मचारियों से वसूली में जुटे प्रसेन रॉय और राजकुमार
पुलिस का सनसनी खेज खुलासा :
योगी के लिए खतरे की घंटी: