
लखनऊ। शासन प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद परीक्षा माफिया सभी तरह की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए परीक्षा केंद्रों में दाखिल होने में सफल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक 158 साल्वर पकड़े जा चुके हैं।
आयोग की तरफ से प्रदेश के 20 जिलों में 737 केंद्रों पर वीडीओ परीक्षा का आयोजन मंगलवार को भी किया गया। इसमें 1953 पदों के सापेक्ष लगभग 14 लाख अभ्यर्थी आवेदक थे। दूसरे दिन की परीक्षा में भी आयोग की ओर से सख्ती की गई। कड़ी जांच के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश दिया गया। वहीं परीक्षा केंद्र पर उनकी फेस अटेंडेंस ली गई। इसमें संदिग्ध मिलने वालों का उनके मूल आवेदन व आधार से मिलान कराने पर सॉल्वर पकड़े गए।
More Stories
नींद से नहीं जगा चंद्रयान: मिशन फेल होने का खतरा
शराब तस्करी को बढ़ावा दे रहा आबकारी मुख्यालय: इआईबी की गतिविधियां सवालों के घेरे में: शराब तस्करो पर कार्रवाई से नाराज होते हैं आयुक्त
जल्लाद बने डॉक्टर और स्टाफ : अस्पताल में मरीज और महिला तीमारदार की डॉक्टर और स्टाफ ने हेलमेट और लोहे की रॉड से बेरहमी से की पिटाई: प्रयागराज के हंडिया स्थित शकुंतला हॉस्पिटल का मामला