
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के सात जजों की संविधान पीठ में एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए कहा है कि पैसा लेकर राज्यसभा विधान परिषद में वोट देने वाले विधायक और सांसदों की न केवल सदस्यता समाप्त होगी बल्कि उन पर मुकदमा चलेगा और जेल जाएंगे।
सुप्रीम कोर्ट के संविधान पीठ ने झारखंड मुक्ति मोर्चा सांसदों के रिश्वत कांड में अपने ही फैसले को पलट दिया है तब पांच सदस्य संविधान पीठ ने 3-2 से सांसदों के विशेषाधिकार के पक्ष में फैसला सुनाया था। संविधान पीठ का यह फैसला हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव और दल बदल पर भी लागू हो सकता है।




More Stories
कमिश्नर ने रात 9:30 बजे बुलाई आपात वर्चुअल मीटिंग, मनचाही पोस्टिंग के लिए वसूली की सूचना पर हड़कंप
नकली शराब पर अब लगेगी ‘फुलस्टॉप’ — फर्जी शराब की पहचान करेगा यूनिक ऐप, UP सरकार की बड़ी कार्रवाई