
मुंबई। नागपुर से पुणे जा रही बस बड़े सड़क हादसे का शिकार हो गई और उसमें आग लग गई जिसके बाद आग में झुलसने से 25 लोगों की मौत हो गई।
बस में सवार जिन 8 लोगों की जान बची है उनमें से एक व्यक्ति ने बताया कि बस पहले एक्सप्रेस वे के किनारे बिजली के लोहे के खंभे से टकराई और उसके बाद हाईवे पर बने पुल की रेलिंग पर टकरा गई। टक्कर के बाद बस का डीजल टैंक फट गया और चिंगारी से उसमें आग लगी आग ने पूरे बस को अपनी चपेट में ले लिया । मात्र 8 लोग भी किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे।
नागपुर से पुणे जा रही इस बस का टायर बुलढाना के सिंदखेड़ राजा के पास फट गया, जिससे वह पहले एक खंभे और फिर एक पुल से जा टकराई.
इस टक्कर में बस का डीजल टैंक टकराकर फट गया. इसी दौरान चिंगारी निकलने से बस में आग लग गई.
एसपी कडासने ने बताया कि हादसे में बचे कुछ यात्री शीशा तोड़कर बाहर निकल गए और अपनी जान बचाने में कामयाब रहे.
More Stories
जो जितना भ्रष्ट कमिश्रर का उतना ही करीबी: वेब ग्रुप के वफादार सबसे भ्रष्ट ACE परशुराम दुबे को मिला डिप्टी शीरा उत्पादन का चार्ज:
मस्जिद और चर्च में भी जाना चाहिए: मोहन भागवत
प्रसेन राय का खेल शुरू: एसीपी और एसीआर सर्विस बुक में एंट्री के लिए इंस्पेक्टर से शुरू हुई मोटी वसूली: एडिशनल और कमिश्नर के संज्ञान में चल रहा खेल :