अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

आबकारी मुख्यालय में कितने डिप्टी कार्मिक:

प्रभात कुमार की पोस्टिंग के बाद भी राजेंद्र प्रसाद ने डिप्टी कार्मिक के रूप में जारी किए आदेश:

प्रयागराज। निरीक्षक की सहायक आबकारी आयुक्त के पद पर प्रोन्नति में कई सवाल उठे और विवाद भी गहराया उसके बाद भी पोस्टिंग में भी निष्पक्षता और पारदर्शिता का अभाव दिखाई दे रहा है। प्रोन्नति के बावजूद आबकारी निरीक्षक जो सहायक आबकारी आयुक्त के पद पर प्रोन्नत  हुए हैं उन्हें प्रतीक्षा सूची में डाला गया है ऐसा क्यों हुआ इसका कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया जा रहा है।

नव प्रोन्नत सहायक आबकारी आयुक्त जिन्हें प्रतीक्षा सूची में रखा गया है वह निम्नवत है

जिनकी पोस्टिंग नहीं हुई है ….1.सुबाष चंद्र 2. विजय कुमार शुक्ल 3 राजेश कुमार श्रीवास्त्व (2002batch) 4 सुरेश चंद्र मिश्र (2000batch) ….

दूसरा और गंभीर विवाद यह है कि आबकारी मुख्यालय में प्रभात कुमार डिप्टी कार्मिक के रूप में नियुक्त किए गए हैं लेकिन सहायक आबकारी आयुक्तों की नियुक्ति राजेंद्र प्रसाद के हस्ताक्षर से जारी हुए हैं ऐसे में सवाल या उठना है कि प्रभात कुमार को क्या अभी तक चार्ज नहीं दिया गया और यदि उनकी नियुक्ति हो गई है तो राजेंद्र प्रसाद किस हैसियत से डिप्टी कार्मिक के रूप में आदेश जारी कर रहे हैं। जिलों में जिन सहायक आबकारी आयुक्त की नियुक्ति हुई है वहां भी सवालों के घेरे में है माना जा रहा है की तगड़ी वसूली के बाद कई सहायक अधिकारी आयुक्त जिले और डिस्टलरी में जगह बनाने में सफल रहे जबकि जिनका जुगाड़ नहीं लगा वह सब के सब प्रवर्तन भेज दिए गए।

About Author