मास्को। लगभग 1 साल से यूक्रेन के साथ भीषण युद्ध में उलझे रूस को बहुत बड़ा झटका लगा है। रूस की सबसे शक्तिशाली प्राइवेट मिलिशिया वैगन आर ग्रुप ने बगावत कर दी है। इतना ही नहीं यह मिलिशिया यूक्रेन के साथ मिलकर न केवल रूस द्वारा कब्जा किए गए यूक्रेन इस शहरों को छुड़ा रहा है बल्कि रूस के भी कई शहरों पर लगातार धावा बोल रहा है। जानकार सूत्रों की माने तो रूस की बागी मिलिशिया मास्को के काफी करीब पहुंच गई है।
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सबसे बड़े संकट में घिर गए हैं. आशंका जताई जा रही है कि रूस में तख्तापलट हो सकता है. इसी के साथ क्रेमलिन की सुरक्षा के लिए मॉस्को में टैंकों की तैनाती किए जाने की सूचना मिली है. समाचार एजेंसी TASS ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि शनिवार तड़के मध्य मॉस्को में सैन्य वाहन देखे गए.
बता दें कि, पुतिन की निजी मिलिशिया वैगनर ग्रुप ने विद्रोह करने का फैसला ले लिया है. वैगनर ग्रुप और रूस की सेना के बीच तनाव पैदा हो गया है. रूस से जुड़े लड़ाकू समूह के सरगना येवगेनी प्रिगोझिन ने मॉस्को को सजा देने और बदला लेने की कसम खाई
वैगनर के चीफ येवगेनी प्रीगोझिन का दावा है कि उनकी सेना के जवानों ने रोस्तोव में रूसी सेना के सेंटर पर कब्जा जमा लिया है. साथ ही सड़कों पर बड़े बड़े टैंक भी नजर आ रहे हैं. इसे लेकर पुतिन ने देश के नाम संबोधन में विद्रोही नेताओं को मारने के आदेश दिए हैं. इसके बाद वैगनर ने भी बड़ी धमकी दी है.
वैगनआर ग्रुप के पास अपने ही खतरनाक हथियारों से डरा रूस
रूसी प्राइवेट सेना वैगनर के प्रमुख येवगेनी प्रीगोझिन ने टेलिग्राम पर संदेश देते हुए कहा कि पुतिन ने गलत चुनाव कर लिया है, जिसका उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ेगा. उन्होंने सीधी धमकी देते हुए कहा कि रूस में जल्द नया राष्ट्रपति होगा. वैगनर प्रमुख ने यह बयान देकर व्लादिमीर पुतिन से सीधी टक्कर ले ली है. उन्होंने कहा कि उनकी सेना के 25 हजार जवान मरने मारने के लिए तैयार हैं. रूसी लोगों के सपोर्ट में यह कदम उठाया गया है.
More Stories
सेवा ही हमारे संगठन की पहचान:
आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री:
यूपी में महिला दरोगा की ही आबरू खतरे में: