
नई दिल्ली। पटना में 18 विपक्षी दलों की बैठक के बाद बेचैन भारतीय जनता पार्टी ने सवाल पूछा है कि 2024 के लिए विपक्ष बारात तैयार कर रही है लेकिन इसके दूल्हे का पता नहीं है आखिर दूल्हा कौन है। रविशंकर प्रसाद के इस सवाल का अब प्रमोद तिवारी ने जवाब दिया है उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता रूपी दुल्हन तैयार रखें हमारी बारात एन वक्त पर पहुंचेगी और दूल्हा ऐसा देंगे कि भाजपा भी उस पर फिदा हो जाएगी।
बता दें कि रवि शंकर प्रसाद ने महागठबंधन की महा बैठक के बाद तंग करते हुए कहा था कि यह स्वार्थी लोगों का जमावड़ा है केवल नरेंद्र मोदी के विरोध में मीटिंग हो रही है लेकिन अभी तक यह बारात अपना दूल्हा नहीं ढूंढ पाई है।
More Stories
जो जितना भ्रष्ट कमिश्रर का उतना ही करीबी: वेब ग्रुप के वफादार सबसे भ्रष्ट ACE परशुराम दुबे को मिला डिप्टी शीरा उत्पादन का चार्ज:
मस्जिद और चर्च में भी जाना चाहिए: मोहन भागवत
प्रसेन राय का खेल शुरू: एसीपी और एसीआर सर्विस बुक में एंट्री के लिए इंस्पेक्टर से शुरू हुई मोटी वसूली: एडिशनल और कमिश्नर के संज्ञान में चल रहा खेल :