लेदर बैग के विवाद पर बोली जया किशोरी:

नई दिल्ली। गाय के चमड़े से बने लेदर बैग इस्तेमाल करने के विवाद के बाद कथावाचक जया किशोरी की प्रतिक्रिया सामने आई है।
जया किशोरी ने कहा, ”हमेशा से सनातनी टारगेट पर रहे हैं. सनातनी को टारगेट किया जाता है. यह बैग कई सालों से हमारे पास है. हम अपनी गांरटी ले सकते हैं, कंपनी की नहीं. मैं नॉर्मल लड़की हूं. मैं कोई साधु-संत या साध्वी नहीं हूं. आप कहीं जाते हैं तो कोई चीज आपको पंसद आती है तो आप खरीदते हैं.
More Stories
अदानी को अमेरिकी कोर्ट का वारंट: सरकार ने भी छोड़ा साथ:
बीजेपी ने भी लगाया चुनाव आयोग पर धांधली का आरोप:
जीएसटी डिप्टी कमिश्नर को सिस्टम ने मार डाला: