मुख्यालय से सहायक आबकारी आयुक्त मुबारक अली हटाए गए:

प्रयागराज। ट्रांसफर पोस्टिंग और सुनवाई प्रकरण में जमकर वसूली करने के आरोप में मुबारक अली को सहायक आबकारी आयुक्त कार्मिक के पद से हटा दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक विष्णु प्रसाद दुबे को सहायक आबकारी आयुक्त कार्मिक के रूप में तैनाती दी गई है। मुबारक अली को अभी भी प्रतीक्षारत रखा गया है हालांकि उनके पास लखीमपुर खीरी स्थित गोविंद शुगर मिल डिस्टलरी का अतिरिक्त प्रभार है लेकिन अभी भी उनकी मूल पोस्टिंग कहां है इस संबंध में कोई आदेश निर्गत नहीं हुआ है।
मुबारक अली को भ्रष्टाचार के आरोप में हटाए जाने के बाद एक बार फिर आबकारी आयुक्त कार्यालय सवालों के घेरे में है।




More Stories
प्रतापगढ़ में ग्राम विकास अधिकारी संघ की नई कार्यकारिणी गठित:
अंसल एपीआई प्रकरण: 15 दिन में रिपोर्ट देनी थी, महीनों बाद भी जांच गायब
स्व. अजय त्रिपाठी टूर्नामेंट: झाऊपुर का दबदबा, सिटी व कौशाम्बी को दी शिकस्ततूफान सिंह की अगुवाई में ग्रामीण क्रिकेट को मिल रहा मजबूत मंच