अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

राष्ट्र निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका: रोशन लाल उमर वैश्य

प्रतापगढ़ 10 जनवरी : नेहरू युवा केंद्र प्रतापगढ़ द्वारा आज एमडीपीजी कॉलेज में 2047 का भारत कैसा हो विषय पर जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में तीन महाविद्यालयों एमडीपीजी, पीबीपीजी, तथा साकेत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया इस भाषण प्रतियोगिता में एमडीपीजी कॉलेज की शची तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि समाजसेवी रोशन लाल उमरवैश्य ने युवाओं का आवहन किया कि वे अपनी प्रतिभा से जिले व प्रदेश स्तर पर अपना नाम रोशन कर सकते हैं उन्होंने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं की महती भूमिका है उन्होंने विजयी प्रतिभागियों को शील्ड, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया नेहरू युवा केंद्र की ओर से रोशन लाल उमरवैश्य को अंगवस्त्र तथा शील्ड देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सहायक निदेशक सूचना आरबी सिंह ने किया
इस अवसर पर कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए नेहरू युवा केंद्र के लेखाकार विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि आज इस भाषण प्रतियोगिता में जो प्रतिभागी प्रथम आएगा उसका नाम प्रदेश मुख्यालय पर भेजा जाएगा तथा प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी प्रथम आने वाले को ₹100000 द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 50000 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को दो प्रतिभागियों को 25-25000 का पुरस्कार माननीय महामहिम राज्यपाल तथा माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदान किया जाएगा उन्होंने बताया कि आज आयोजित जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में शची तिवारी ने प्रथम, सुमित कुमार ओझा ने द्वितीय, तथा खुशी तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रोफेसर अरविंद मिश्रा डॉo शैलेश कुमार पांडे तथा प्रोफेसर पियूषकांत शर्मा ने भी छात्र-छात्राओं को संबोधित किया इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के राज्य प्रशिक्षक विश्वजीत सिंह एमडीपीजी कॉलेज के शिक्षक शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

About Author