अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

मोदी के वाराणसी में यूपी पुलिस ने डाली डकैती: आरोपी थानाध्यक्ष समेत आठ बर्खास्त

वाराणसी। यूपी पुलिस लगातार दागदार बनती जा रही है लूट डकैती और हत्या में उसका नाम लगातार आ रहा है ताजा मामला प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का है। बनारस में गुजरात की एक फर्म में डकैती डालने के आरोप में भेलूपुर थाना अध्यक्ष रमाकांत दुबे तथा तीन अन्य उपनिरीक्षक व चार कांस्टेबल को बर्खास्त कर दिया गया है।

पुलिस कमिश्नर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया है कि एक कार से 92 लाख रुपए बरामद होने के बाद की गई जांच पड़ताल में सामने आया कि भेलूपुर थानाध्यक्ष तथा वहां तैनात तीनों उप निरीक्षक व 4 कांस्टेबल गुजरात के एक व्यापारिक की फर्म में डकैती डालकर दो करोड़ रुपए की लूट की थी।

पुलिस कमिश्नर ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कही है।

इस बीच पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि थानाध्यक्ष व वहां तैनात स्टाफ को बर्खास्त कर पुलिस कमिश्नरेट के बड़े अधिकारी अपनी गर्दन बचाने की कोशिश कर रहे हैं उत्तर प्रदेश पुलिस इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं कर पाएगी इसलिए पूरे मामले की जांच सीबीआई से होनी चाहिए। अमिताभ ठाकुर ने सीबीआई से जांच के लिए मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है।

About Author