छिबरामऊ, कन्नौज शादी से इनकार करने पर एक युवक ने तीन दिन पहले नर्सिंग की छात्रा कुसुम लता उर्फ रिंकी ( 20 वर्ष ) की कर से कुचल दिया था, गंभीर रूप से घायल छात्रा को लखनऊ में एडमिट कराया गया, शुक्रवार सुबह उसकी मृत्यु हो गई !
छात्रा के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी अरुण कुमार और उसके रिश्तेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है
एसपी कन्नौज ने मामले में लापरवाही बरतने पर छिबरामऊ कोतवाल सचिन कुमार सिंह, दरोगा राजकुमार पटवा और हेड कांस्टेबल उपदेश कुमार को सस्पेंड कर दिया है !
छात्रा के भाई ने तहरीर के साथ पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी दिया, जिसमें छात्रा को एक कार टक्कर मारते दिख रही है, बताया गया कि आरोपी छात्रा के चाचा से भी मारपीट कर चुका है, जिसमें समझौता करवा दिया गया था !
कोतवाली क्षेत्र के गांव पालपुर निवासी रामनरेश की पुत्री कुसुम लता फर्रुखाबाद बघार स्थित नर्सिंग कॉलेज से एएनएम की पढ़ाई कर रही थी !
More Stories
डीपीसी से पहले कई कर्मचारियों की एसीआर गायब, प्रभावित कर्मचारियों से वसूली में जुटे प्रसेन रॉय और राजकुमार
पुलिस का सनसनी खेज खुलासा :
योगी के लिए खतरे की घंटी: