वाराणसी। इंडिया गठबंधन के संयुक्त उम्मीदवार घोषित होने के बाद पहली बार काशी पहुंचे अजय राय का स्वागत करने के लिए पूरा काशी उमड़ पड़ी।
बनारस की सभी विधानसभा से हजारों की संख्या में समर्थकों के पहुंच जाने से काशी में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। माना जा रहा है कि इस बार प्रधानमंत्री को काशी में कड़ी चुनौती मिल सकती है।
इस बीच पत्रकारों से बातचीत करते हुए अजय राय ने कहा कि
इस बार काशी अपने बेटे के समर्थन में खड़ी होगी मुकाबला गुजराती बनाम काशी वासी का होगा। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने काशी के लोगों के साथ छल किया है। काशी के लोग सब कुछ बर्दाश्त कर सकते हैं लेकिन छल कपट बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कर सकते। अजय राय ने कहा कि बनारस का रिजल्ट अप्रत्याशित होगा।
More Stories
डिफेंस कॉरिडोर में करोड़ों का घोटाला:
ग्रेटर नोएडा में जंगल राज:
बहराइच में थाना अध्यक्ष की पिटाई: